Kumar Vishwas on Kejriwal: नई दिल्ली, Kumar Vishwas on Kejriwal: पंजाब में 20 फरवरी को मतदान होने वाला है, इसके लिए तमाम राजनीतिक दलों ने राज्य में अपनी ताकतें झोंकनी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी (AAP) के पूर्व नेता और कवि कुमार विश्वास ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर […]
नई दिल्ली, Kumar Vishwas on Kejriwal: पंजाब में 20 फरवरी को मतदान होने वाला है, इसके लिए तमाम राजनीतिक दलों ने राज्य में अपनी ताकतें झोंकनी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी (AAP) के पूर्व नेता और कवि कुमार विश्वास ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर अलगाववादियों का समर्थन करने के संगीन आरोप लगाए हैं.
पंजाब चुनाव से ठीक पहले आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता और कवि कुमार विश्वास ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर कई बड़े आरोप लगाए हैं. उन्होंने केजरीवाल पर देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाते हुए कहा- “एक दिन, उन्होंने(केजरीवाल ने) मुझसे कहा कि वह या तो (पंजाब के) मुख्यमंत्री बनेंगे या एक स्वतंत्र राष्ट्र (खालिस्तान) के पहले प्रधानमंत्री होंगे.” इसके बाद कुमार विश्वास ने बताया कि उन्होंने कैसे केजरीवाल को अलगाववादियों का समर्थन न करने की नसीहत दी थी. कुमार विश्वास का बयान सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है.
बीते दिन मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने बरनाला में एक रैली को संबोधित करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा था. उन्होंने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा था कि, ‘पंजाब में जो भी होगा, कांग्रेस का नेता आतंकवादी के घर पर कभी दिखाई नहीं देगा. झाड़ू के सबसे बड़ा नेता को अक्सर आतंकी के घर पर देखा जा सकता है. यह बात सत्य है.’