राज्य

आम आदमी पार्टी से राज्यसभा टिकट ना मिलने पर बागी कविराज बोले- शहादत मंजूर, सच बोलने की सजा मिली

गाजियाबाद: आम आदमी पार्टी से राज्यसभा का टिकट नहीं मिलने पर पार्टी के बड़े चेहरे और कवि कुमार विश्वास ने कहा है कि मुझे सारे मुद्दों पर सच बोलने की सजा मिली है. आप के राज्यसभा कैंडिडेट संजय सिंह, नारायण दास गुप्ता  और सुशील गुप्ता पर तंज कसते हुए विश्वास ने उन्हें महान और क्रांतिकारी उपमा से नवाजा और कहा कि पार्टी ने शानदार चुनाव किया है और इन सबके साथ-साथ अरविंद केजरीवाल को भी मेरी बधाई है. कुमार ने कहा, “अरविंद केजरीवाल ने मुझसे कहा था कि तुम्हें मारेंगे लेकिन शहीद नहीं होने देंगे. मैं अपनी शहादत स्वीकार करता हूं. लेकिन शहीद के शव के साथ छेड़छाड़ नहीं होनी चाहिए. मुझे पार्टी में सच बोलने की सजा मिली है. मैं अरविंदं केजरीवाल से आग्रह करता हूं कि वो अपनी ट्वीटर सेना से मुझे अकेला छोड़ देने के लिए कहें क्योंकि युद्ध में भी एक नियम होता है कि जब आप अपने दुश्मन को मार देते हो तो उसके शव के साथ छेड़छाड़ नहीं करते.”

आप से राज्यसभा उम्मीदवारों की घोषणा होने के बाद कुमार विश्वास अपने गाजियाबाद स्थित घर से बाहर निकले और पत्रकारों से बात की. इस दौरान कुमार ने पत्रकारों के सवाल का जवाब नहीं दिया और वो लगातार मुस्कुराते रहे. बाद में उन्होंने कहा कि ‘ पिछले डेढ़ साल से वो पार्टी के स्टैंड के खिलाफ सच बोलते रहे चाहे वो सर्जिकल स्ट्राइक हो , पूर्व सैनिकों का मामला हो , या जेएनयू का विषय हो. इसके अलावा पंजाब में आतंकवादियों के प्रति पार्टी के नरम रवैये पर भी उन विषय पर जो सच बोला, उसकी सजा मिली. महान क्रांतिकारी सुशील गुप्ता को राज्यसभा में भेजने पर अरविंद को बधाई. ऐसे ही लगातार काम कर रहे नारायण दास गुप्ता को भी बधाई देता हूं.

इससे पहले दिल्ली के सीएम और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल के घर पर पार्टी विधायकों की बैठक में दिल्ली से राज्यसभा की 3 सीटों के लिए 16 जनवरी को होने वाले चुनाव में पार्टी की तरफ से पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह, सीए एनडी गुप्ता और व्यापारी सुशील गुप्ता को टिकट थमाने का फैसला हुआ.

फैसले की जानकारी देने के लिए मीडिया के सामने आए पार्टी के नंबर 2 नेता और दिल्ली की डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि पार्टी विधायकों की मीटिंग में 18 बड़े नामों पर चर्चा हुई और उस चर्चा से ये 3 नाम तय हुए हैं. पत्रकारों ने जब सिसोदिया से कुमार विश्वास और पत्रकार से नेता बने आशुतोष को टिकट नहीं मिलने के कारण पर सवाल किया तो वो सवाल टाल गए.

पढ़ें- प्रोफाइल: कांग्रेस से आम आदमी पार्टी में आए सुशील गुप्ता को अरविंद केजरीवाल ने थमाया राज्यसभा का टिकट

आम आदमी पार्टी में संसद जाने की महाभारत: कुमार विश्वास कैंप का अरविंद केजरीवाल को अल्टीमेटम, राज्यसभा भेजो या तांडव देखो !

Aanchal Pandey

Recent Posts

लापरवाही! डॉक्टर ने बिना बीमारी के चीर दिया पेट, मरीज से कहा- Sorry, मच गया बवाल

बिहार के मुजफ्फरपुर के सदर अस्पताल से एक बड़ी घटना सामने आई है.बच्ची पेट दर्द…

8 minutes ago

दिल्ली में लगातार बढ़ रही ठंड, 11 डिग्री सेल्सियस पहुंचा दिल्ली का तापमान

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगातार प्रदूषण और ठंड बढ़ती जा रही है. मंगलवार रात को…

12 minutes ago

बोइंग अमेरिका में कर्मचारियों की छंटनी, 2500 लोगों को मिला टर्मिनशन लेटर

छंटनी को लेकर वाशिंगटन में 2200 कर्मचारियों को नोटिस भी जारी किया गया है। साउथ…

20 minutes ago

विधानसभा चुनाव 2024: तीन बजे तक महाराष्ट्र में 45.53% और झारखंड में 61.47 फीसदी वोटिंग

महाराष्ट्र में जहां सभी 288 सीटों के लिए मतदान हो रहा है. वहीं, झारखंड में…

35 minutes ago

प्रैक्टिस मैच में ये क्या कर बैठे सरफराज, कोहली-जुरेल भी देखकर हुए हैरान

सरफराज खान ने इसी साल टेस्ट के जरिए भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू…

41 minutes ago

आंखों में पॉल्यूशन के कारण हो रही है दिक्कत, ये टिप्स देंगे जल्द राहत, अभी करें फॉलो

धूल, धुआं और जहरीले कण आंखों में जलन, खुजली, सूजन और यहां तक कि इंफेक्शन…

47 minutes ago