कोल्हापुर, देश के चार राज्यों की 5 सीटों पर हुए उपचुनाव में सभी सीटों के नतीजे आ चुके हैं. इन पाँचों ही सीटों पर भाजपा की हार हुई है. खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार ने जीत हासिल की है. कांग्रेस उम्मीदवार यशोदा वर्मा ने अपने करीबी प्रतिद्वंदी BJP के कोमल सिंह जंघेल को […]
कोल्हापुर, देश के चार राज्यों की 5 सीटों पर हुए उपचुनाव में सभी सीटों के नतीजे आ चुके हैं. इन पाँचों ही सीटों पर भाजपा की हार हुई है. खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार ने जीत हासिल की है. कांग्रेस उम्मीदवार यशोदा वर्मा ने अपने करीबी प्रतिद्वंदी BJP के कोमल सिंह जंघेल को 20 हजार 167 से वोटों से मात दी है. पश्चिम बंगाल के आसनसोल लोकसभा सीट पर तृणमूल के शत्रुघ्न सिन्हा ने लगभग तीन लाख वोटों से जीत हासिल की, जबकि बालीगंज विधानसभा सीट पर टीएमसी के ही बाबुल सुप्रियो ने 9,904 वोटों से जीत हासिल की है. वहीं, बिहार के बोचहां विधानसभा सीट पर राजद के अमर पासवान ने जीत दर्ज की, तो महाराष्ट्र के कोल्हापुर से कांग्रेस के प्रत्याशी जयश्री जाधव ने 18 हज़ार वोटों से जीत हासिल की.
कोल्हापुर क्षेत्र साल 2009 के परिसीमन में विकसित किया गया था, वहीं पिछले चुनावों की बात करें तो यहां के चुनावों में शिवसेना का पलड़ा भारी रहा है और दोनों ही बार शिवसेना ने ही जीत दर्ज की है. शिवसेना ने 2009 और 2014 में राजेश विनायकराव को अपना उम्मीदवार बनाया और दोनों बार विनायकराव ने यहाँ से रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल की. साल 2014 में राजेश विनायकराव ने कांग्रेस के कदम सत्यजीत शिवाजीराव को हराकर इस विधानसभा सीट पर जीत हासिल की थी, वहीं, 2014 में वोट प्रतिशत 61.68 रहा था. पिछले विधानसभा चुनाव के वक्त कोल्हापुर से कांग्रेस के उम्मीदवार चंद्रकांत जाधव ने जीत दर्ज की थी,लेकिन पिछले साल दिसंबर में उनका निधन हो गया था, जिसके बाद ये सीट खाली हो गई थी. इसी वजह से इस सीट पर दोबारा चुनाव करवाए गए, जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी जयश्री जाधव ने 18 हज़ार वोटों से जीत हासिल की.