Inkhabar logo
Google News
जानिए क्यों Z प्लस सुरक्षा प्राप्त भाजपा का ये दिग्गज नेता चल रहा है फरार ?

जानिए क्यों Z प्लस सुरक्षा प्राप्त भाजपा का ये दिग्गज नेता चल रहा है फरार ?

महाराष्ट्र।  मुंबई से एक बड़ी खबर आ रही है. ताजा जानकारी के मुताबिक मुंबई में बीजेपी के बड़े नेताओं में शुमार किरीट सोमैया जमानत के लिए इधर उधर भागते नजर आ रहे है. बता दें कि सौमेया पर विमानवाहक युध्यपोत आईएनएक्स विक्रांत के नाम पर 57 करोड़ चंदा इकट्ठा क हडपने का आरोप है.

किरीट सोमैया मुंबई बीजेपी के बड़े नेता हैं.मुंबई नगर निकाय चुनाव को देखते हुए पिछले दो साल से लगातार शिवसेना पर हमलावर रहे हैं. हर दिन नया मुद्दा लाते हैं,और प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हैं. मगर अब वह खुद ही भागते दिख रहे हैं.

 

पिता-पुत्र के खिलाफ केस दर्ज

हाल ही में शिवसेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए किरीट सोमैया के खिलाफ केस दर्ज किया है,जिसके अनुसार सोमैया पिता-पुत्र ने आईएनएस विक्रांत को के नाम पर देशवासियों से बेहद “राष्ट्रवादी मार्मिक अपील” की और दावा किया कि आप इस महान को जो भी दान देते हैं. देश के लिए किया जाने वाला काम मुंबई के राजभवन में जमा होगा और इससे हम युद्धपोत विक्रांत को बचाएंगे.आम जनता ने “सोमैया छप राष्ट्रवाद” की आड़ में करोड़ों रुपये का चंदा दिया

 जांच में ये बात आई सामने

मुंबई पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है कि विक्रांत के नाम से करोड़ों रुपये का चंदा इकट्ठा किया गया था. खाता नहीं है. तो सोमैया से पूछने पर उन्होंने कहा कि मैंने वो करोड़ रुपए बीजेपी के पार्टी फंड में जमा करा दिए हैं. बीजेपी के पूछने पर पार्टी ने इनकार किया है.

 

करोड़ों रुपये का दान कहां है यह फिलहाल किसी को नहीं पता?  इसी बीच खबर आ रही है कि सोमैया “फरार” हो गए और अग्रिम जमानत पाने के लिए चुपके से भागते रहे, लेकिन मुंबई की सीबीआई अदालत ने “मुख्य रूप से” जमानत से इनकार कर दिया। 

पुलिस ने पिता-पुत्र  को हाजिर होने के लिए दोबारा समन जारी किया है. एनसीपी ने सवाल उठाए हैं कि सोमैया को जेड श्रेणी की सुरक्षा हासिल है. वह कैसे फरार हो गए.

 

Tags

latets mumbai newsmumbai latest ewsmumbai newsmumbai news in hindimunbai bjp news
विज्ञापन