एक साल से अधिक समय से चला आ रहा किसान आंदोलन अब एक बार फिर रफ़्तार पकड़ता नज़र आ रहा है. इसी क्रम में किसानों ने 7 सितम्बर को करनाल में महापंचायत का ऐलान किया है. हरियाणा भारतीय किसान यूनियन के प्रमुख गुरनाम सिंह चढूनी ने सोमवार को कहा कि मंगलवार को यहां एक भव्य पंचायत का आयोजन किया जाएगा, जिसके बाद किसान छोटे सचिवालय का घेराव करेंगे.
करनाल में कल होने जा रही महापंचायत और किसानों के घेराव करने को लेकर करनाल पुलिस प्रशासन अभी से अलर्ट हो गई है. बता दें कि संयुक्त किसान मोर्चा पहले ही ऐलान कर चुका है कि वह कल करनाल की अनाज मंडी में एक भव्य पंचायत का आयोजन करने जा रहे हैं जिसके बाद किसान छोटे सचिवालय का घेराव करेंगे. इस पूरे आयोजन के नेतृत्व में खुद हरियाणा भारतीय किसान यूनियन के प्रमुख गुरनाम सिंह चढूनी रहेंगे.
पुलिस प्रशासन की और से महापंचायत के दौरान होने वाली किसी भी तरह की हिंसा और अप्रिय घटना से बचने के लिए इलाके में धारा ‘144’ लगाई गई है. इसके साथ ही क्षेत्र में इंटरनेट सेवा भी बाधित रहेगी, महांपचायत के दौरान सुरक्षा के तौर पर हरियाणा पुलिस के साथ ही पैरामिलिट्री फोर्सेज भी तैनात रहेंगी.
करनाल में होने वाली कल की महापंचायत को लेकर प्रशासन से बात करते हुए किसान नेता ‘गुरनाम सिंह चढूनी’ ने कहा- “प्रशासन ने बात करने के लिए बुलाया था लेकिन हल नहीं निकला है. हमने कहा है कि हम पंचायत करेंगे और उसके बाद हमारा सचिवालय के घेराव का कार्यक्रम है. प्रशासन ने कहा है कि हम रोकेंगे.”
यह भी पढ़ें :
Ind Vs Eng : 50 साल बाद ओवल में लहराया तिरंगा, इंग्लैंड के खिलाफ भारत की ऐतिहासिक जीत
पंचायतीराज चुनावों के रिजल्ट से गहलोत खुश, पढ़ें कैसे किया सभी का धन्यवाद
विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अपने परिवार के साथ दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित…
आज 23 दिसंबर सोमवार को सूर्य देव इन राशियों में गोचर करने वाले हैं, जिससे…
पुणे में नशे में धुत डंपर ट्रक चालक ने फुटपाथ पर सो रहे 9 मजदूरों…
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार से राज्य की प्रगति यात्रा पर निकल रहे हैं.…
दिल्ली में सोमवार सुबह हल्की बूंदाबांदी के साथ मौसम का मिजाज बदलता हुआ नजर आया।…
पाकिस्तानी नागरिकों के विदेश में भीख मांगने और ड्रग तस्करी, मानव तस्करी और अन्य आपराधिक…