Rahul Gandhi On Kisan Diwas 2018: किसान दिवस पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बोले, किसानों को सलाम आप हो तो हम हैं

Kisan Diwas 2018: 23 दिसंबर 1902 को भारत के पांचवे प्रधानमंत्री और किसानों के नेता चौधरी चरण सिंह का जन्म हुआ था और यह दिन किसान दिवस के रुप में मनाया जाता है.

Advertisement
Rahul Gandhi On Kisan Diwas 2018: किसान दिवस पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बोले, किसानों को सलाम आप हो तो हम हैं

Aanchal Pandey

  • December 23, 2018 6:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. भारत देश जो कि कृषि प्रधान देश हैं और यहां पर पूरा देश कृषि के उपर ही चलता है. आज किसान दिवस है लेकिन सरकार ने आज तक किसानों के लिए क्या किया है और जो किया है उस सुविधा का लाभ किसानों को मिल पाया है क्या. वहीं आज 23 दिसंबर को किसान दिवस के मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट करके किसान दिवस की बधाई दी है. राहुल ने किसानों के लिए लिखा, ‘हमारे किसानों के आने वाले कल को सुरक्षित करने के लिए मैं वो हर कोशिश करने वाला हूँ जिससे उनका भविष्य सुरक्षित बने. यह सिर्फ़ वादा नहीं है, कर्तव्य भी है मेरा. किसान दिवस के अवसर पर देश के किसानों को सलाम आप हो तो हम हैं.

क्या आप जानते हैं कि आज ही क्यों किसान दिवस मनाया जाता है मतलब 23 दिसंबर ही किसान दिवस के रुप में मनाया जाता है. आपको बता दें कि आज के दिन मतलब 23 दिसंबर 1902 को भारत के पांचवे प्रधानमंत्री और किसानों के नेता चौधरी चरण सिंह का जन्म हुआ था. यही कारण है कि आज उनकी ही याद में किसान दिवस को मनाया जाता है. किसान चौधरी चरण सिंह को अपना हितैषी और मसीहा मानते थे और आज भी वह उन्हें याद करते हैं.

चौधरी चरण सिंह का जन्म उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के नूरपुर गांव में 23 दिसंबर 1902 को हुआ था. चरण सिंह का प्रधानमंत्री के रुप में कार्यकाल बहुत कम रहा था वह 28 जुलाई 1979 से 14 जनवरी 1980 तक भारत के प्रधानमंत्री के पद पर रहे थे. हालांकि इतने कम दिनों में ही उन्होंने देश के किसानों का दिल जीत लिया था.

Rahul Gandhi in Shimla Vacation: बहन प्रियंका गांधी के घर पहुंचकर राहुल गांधी ने बिना परमिशन उड़ाया ड्रोन, देखे सेब के बाग

Rahul Gandhi on Modi Govt Snooping Order: कम्प्यूटर निगरानी पर बरसे राहुल गांधी- पुलिस राज्य बना रहे नरेंद्र मोदी असुरक्षित तानाशाह हैं

Tags

Advertisement