मनोज तिवारी, रवि किशन के बाद खेसारी लाल भी राजनीति में, लालू यादव की पार्टी से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव !

भोजपुरी सिंगर मनोज तिवारी और भोजपुरी फिल्मों के एक्टर रवि किशन के बाद अब भोजपुरी सिंगर और अभिनेता खेसारी लाल यादव भी राजनीति में कदम रखने जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि खेसारी लाल यादव लोकसभा चुनाव 2019 के लिए राजद मुखिया लालू प्रसाद यादव बातचीत कर रह है.

Advertisement
मनोज तिवारी, रवि किशन के बाद खेसारी लाल भी राजनीति में, लालू यादव की पार्टी से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव !

Aanchal Pandey

  • July 24, 2018 8:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: भोजपुरी सिंगर मनोज तिवारी और भोजपुरी फिल्मों के एक्टर रवि किशन के बाद अब भोजपुरी सिंगर और एक्टर खेसारी लाल यादव ने भी राजनीति में किस्मत अजमाने का फैसला कर लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार खेसारी लाल यादव लोकसभा चुनाव 2019 में महाराजगंज संसदीय सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. जिसके लिए वह राष्ट्रीय जनता पार्टी (राजद) मुखिया लालू प्रसाद यादव से हाथ मिला सकते हैं.

बताया जा रहा है कि खेसारी लाल यादव की बातचीत राजद मुखिया लालू प्रसाद व उनके परिवार से चल रही है. खेसारी लाल यादव ने अपनी आगामी फिल्म राजा जानी के प्रमोशन के दौरान यह घोषणा की थी. आम चुनाव 2019 में वह महाराजगंज की सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. यदि उनकी सीट को लेकर बातचीत राजद के साथ नहीं जमती तो वह निर्दलीय भी चुनाव लड़ सकते हैं.

लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर पार्टियों ने अभी से फिल्मी सितारों को मैदान में उतारने की तैयारी कर ली है. बता दें इससे पहले भोजपुरी फिल्मों के मशहूर एक्टर रवि किशन राजनीति में हाथ अजमा चुके हैं. रवि किशन ने 2014 के लोकसभा चुनाव में जौनपुर से चुनाव लड़ा था. वहीं मशहूर सिंगर और बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट मनोज तिवारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में हैं. मौजूदा समय में मनोज तिवारी दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हैं. मनोज तिवारी इससे पहले समाजवादी पार्टी (सपा) में थे जिन्होंने 2009 में गोरखपुर से योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ा था. इसके बाद मनोज तिवारी भाजपा में शामिल हुए और 2014 में दिल्ली चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की.

बीजेपी ने फूंका 2019 लोकसभा चुनावों का बिगुल, 1800 वॉट्सएप ग्रुप पर नजर रखेंगे अमित शाह

बिहार में बेखौफ बदमाश, नालंदा में मिली RJD नेता की सिर कटी लाश

Tags

Advertisement