लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने सपा-कांग्रेस (SP-Congress) के बीच चल रही तकरार के बीच ‘इंडिया’ गठबंधन पर हमला है। मंगलवार को केशव मौर्य ने कहा कि यह सब एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं जो एक दूसरे को बचाने के लिए एकजुट होने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन अब यह गठबंधन बिखरने लगा है और लोकसभा चुनाव आते-आते पूरा बिखर जाएगा।
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हो या सपा, ये लोग न तो पिछड़े वर्ग के हितैषी हैं और न ही अनुसूचित वर्ग के। उन्होंने कहा कि ये लोग न आदिवासी न गरीबों का भला चाहने वाले लोग हैं। यह सदा कैसे जोड़-तोड़कर, तोड़-फोड़कर लोगों को बांटकर कैसे कुर्सी हासिल की जाए बस यही फॉर्मूला जानते हैं, लेकिन अब इनके फॉर्मूले को जनता समझ चुकी है। इसलिए अब इनको चाहे वो कांग्रेस हो या समाजवादी पार्टी हो सत्ता से जैसे दूध में पड़ी मक्खी की तरह निकालकर फेंक देते हैं वैसे जनता ने इन्हें निकालकर फेंक दिया है।
केशव मौर्या ने आगे कहा कि आज देश में, प्रदेश में, उत्तर प्रदेश में, जिन पांच राज्यों में चुनाव हो रहे हैं वहां भी, भाजपा की बड़ी लहर चल रही है। उन्होंने कहा कि बड़ी जीत विधानसभा में जिसे लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल माना जा रहा है, हमें मिलने जा रही है और लोकसभा चुनाव में भी तीसरी बार मोदी सरकार प्रचंड बहुमत के साथ बनने जा रही है। दूसरी बार हमने पहली बार से भी ज्यादा सीटें जीती थी और अब तीसरी बार दूसरी बार से भी ज्यादा सीटें जीत कर और बड़ी जीत दर्ज करेंगे।
इंडिया गठबंधन के दो दलों सपा और कांग्रेस के बीच मचे घमासान पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि हमारा तो मानना है कि यह गठबंधन है ही नहीं। ये ठगबंधन है जो एक दूसरे को बचाने के लिए और चोरी को छुपाने के लिए, एक दूसरे पर जो भ्रष्टाचार के आरोप हैं उनसे बच सके या फिर बचा दिए जाएं, इस तरह की योजना के साथ बना है।
उन्होंने कहा कि इसका कोई भविष्य नहीं है और गठबंधन बिखर चुका है।
शिवराजपुर में किशोरी की मौत के मामले में खुलासा हुआ है कि युवक ने सेक्सवर्धक…
बीकानेर के महाजन थाना इलाके में स्थित सेना की फील्ड फायरिंग रेंज में बुधवार को…
YouTuber नलिनी उनागर ने पिछले तीन वर्षों में 8 लाख रुपये से अधिक का निवेश…
लोगों के ऊपर आज के समय में सेल्फी लेने का ऐसा क्रेज है, जिसके लिए…
भरी बाई जोशी की सोमवार को अचानक तबीयत खराब हो गई। परिवार के सदस्य उन्हें…
कोर्ट ने दिल्ली दंगों के आरोपी उमर खालिद को अंतरिम जमानत दे दी है। यह…