केरल विधानसभा में उस वक्त अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया जब कांग्रेस विधायक थिरुवंचूर राधाकृष्णन स्पीकर को ग्रेनेड दिखाने लगे. हालांकि यह ग्रेनेड यूज किया हुआ था. वह पुलिस की शिकायत करने के लिए इसे विधानसभा लाए थे.
तिरुवनन्तपुरम. केरल विधानसभा में सुरक्षा चूक का गंभीर मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि एक कांग्रेस विधायक विधानसभा में आंसू गैस का गोला लेकर पहुंच गए. कांग्रेस विधायक थिरुवंचूर राधाकृष्णन यूज्ड ग्रेनेड लेकर विधानसभा पहुंचे. इस ग्रेनेड को विधानसभा अध्यक्ष को दिखाते हुए उन्होंने कहा कि पिछले सप्ताह पुलिस ने यूथ कांग्रेस के प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए इसका उपयोग किया था.
इसकी एक्सपायरी डेट दिखाते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस अंतिम तिथि बीत जाने के बाद भी इनका प्रयोग कर रही है. इस मामले को केरल के सीएम पिनाराई विजयन ने सुरक्षा से जुड़ा मामला बताया. उन्होंने कहा कि यह सुरक्षा चूक का गंभीर मामला है. कांग्रेस विधायक के हाथ में गोला देखकर हर कोई सन्न रह गया. हालांकि बाद में यह गोला विस अधिकारियों को सौंप दिया गया.
कांग्रेस विधायक के इस कदम पर विधानसभा में हंगामा मच गया. मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने इस घटना पर ऐतराज जताया. हंगामे के बाद कांग्रेस विधायक ने ग्रेनेड विधानसभा अधिकारियों को सौंप दिया. हंगामे के बीच विधानसभा स्पीकर ने सत्ताधारी विधायकों को मामले की जांच का आश्वासन दिया और कहा कि नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर थिरुवंचूर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. कांग्रेस विधायक का यह कदम विधानसभा से बाहर भी चर्चाओं का विषय रहा. ऐसे मामले आमतौर पर कम ही देखने को मिलते हैं. ऐसा ही एक मामला संसद में सामने आया था जब आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान ने मोबाइल कैमरा ऑऩ कर संसद की कार्रवाई प्रसारित करने की कोशिश की थी.
Kerala: Congress MLA Thiruvanchoor Radhakrishnan came to the Assembly carrying a used grenade. Showing the grenade to the Speaker, he said the grenades being used to disburse Youth Congress protesters last week were beyond their expiry date, and the police is still using them.
— ANI (@ANI) March 7, 2018
जब मास्को में इंदिरा ने फेल कर दिया था लेफ्ट का मेगा प्लान
सांसदों को देखकर तिलमिला गए उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, बोले- यह संसद है, बाजार नहीं