मनीष सिसोदिया के आवास समेत 20 ठिकानों पर CBI के छापे, केजरीवाल बोले- ये हमारे अच्छे कामों से परेशान

नई दिल्ली, दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई की टीम पहुँच गई है, माना जा रहा है कि सीबीआई की ये कार्रवाई दिल्ली सरकार की आबकारी नीति को लेकर है. दरअसल, पिछले दिनों दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने आबकारी नीति को लेकर सीबीआई जांच की सिफारिश की थी. एलजी वीके सक्सेना […]

Advertisement
मनीष सिसोदिया के आवास समेत 20 ठिकानों पर CBI के छापे, केजरीवाल बोले- ये हमारे अच्छे कामों से परेशान

Aanchal Pandey

  • August 19, 2022 9:28 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली, दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई की टीम पहुँच गई है, माना जा रहा है कि सीबीआई की ये कार्रवाई दिल्ली सरकार की आबकारी नीति को लेकर है. दरअसल, पिछले दिनों दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने आबकारी नीति को लेकर सीबीआई जांच की सिफारिश की थी. एलजी वीके सक्सेना ने मुख्य सचिव की रिपोर्ट के बाद यह कदम उठाया था, इस रिपोर्ट में मनीष सिसोदिया की भूमिका पर भी सवाल उठाए गए थे. दरअसल, दिल्ली का एक्साइज विभाग मनीष सिसोदिया के अधीन हैं, ऐसे में सिसोदिया पर गंभीर सवाल उठ रहे थें.

केजरीवाल ने क्या कहा

सिसोदिया के घर सीबीआई की छापेमारी पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने कहा, ‘CBI का स्वागत है, इस जांच में हम पूरा सहयोग करेंगे. पहले भी कई जांच-रेड हुईं, लेकिन कुछ नहीं निकला। अब भी कुछ नहीं निकलेगा. जिस दिन अमेरिका के सबसे बड़े अखबार NYT के फ्रंट पेज पर दिल्ली शिक्षा मॉडल की तारीफ और मनीष सिसोदिया की तस्वीर छपी, उसी दिन मनीष के घर केंद्र ने सीबीआई भेज दी, अब इस जांच को क्या कहेंगे.’

सिसोदिया ने ट्वीट कर दी जानकारी

मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर सीबीआई के छापेमारी की जानकारी दी, उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, सीबीआई आई है. उनका स्वागत है. हम कट्टर ईमानदार हैं, आज हम लाखों बच्चों का भविष्य बना रहे हैं. बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे देश में जो अच्छा काम करता है उसे ही बुरी तरह परेशान किया जाता है. इसीलिए हमारा देश अभी तक नम्बर-1 नहीं बन पाया है.
सिसोदिया ने आगे कहा, सीबीआई जांच में पूरा सहयोग देंगे ताकि सच जल्द सामने आ सके. अभी तक मुझ पर कई केस किए लेकिन कुछ नहीं निकला है, इसमें भी कुछ नहीं निकलेगा. देश में अच्छी शिक्षा के लिए मेरा काम रोका नहीं जा सकता है, जो ईमानदार होता है उसे ही फंसाया जाता है.

 

राजू श्रीवास्तव की हालत गंभीर! डॉक्टर्स ने दे दिया जवाब, बस दुआओं का सहारा

Advertisement