पीएम पद की दावेदारी को लेकर सवाल पूछे जाने पर क्यों भागने लगे नीतीश

पटना. तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव, जो केसीआर के नाम से लोकप्रिय हैं वो आज बिहार पहुंचे हैं. केसीआर ने आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाक़ात की है. ज्ञात हो कि दोनों नेता भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ विपक्षी दलों को एकजुट करने की कवायद में लगे हैं. अब केसीआर और नीतीश की […]

Advertisement
पीएम पद की दावेदारी को लेकर सवाल पूछे जाने पर क्यों भागने लगे नीतीश

Aanchal Pandey

  • August 31, 2022 8:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

पटना. तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव, जो केसीआर के नाम से लोकप्रिय हैं वो आज बिहार पहुंचे हैं. केसीआर ने आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाक़ात की है. ज्ञात हो कि दोनों नेता भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ विपक्षी दलों को एकजुट करने की कवायद में लगे हैं. अब केसीआर और नीतीश की मुलाक़ात के बाद सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई और इस मुलाकत के कई मायने निकाले जा रहे हैं.
इसी कड़ी में आज मुलाकात के बाद नीतीश, केसीआर और तेजस्वी प्रेस कांफ्रेंस कर रहे थे, इस दौरान जब नीतीश से पीएम पद को लेकर पूछा गया तो वो कुर्सी छोड़कर जाने लगे.

पीएम पद पर क्या बोले नीतीश

तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर इस समय बिहार आए हुए हैं, इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मुलाकात की. वहीं, केसीआर ने लालू यादव से भी मुलाकात की. इसके साथ ही केसीआर ने गलवान घाटी में शहीद सैनिकों के परिजनों की 10 लाख की आर्थिक सहायता भी दी. बता दें तेलंगाना का 2014 में सीएम बनने के बाद केसीआर का यह पहला बिहार दौरा है.

बिहार में केसीआर ने भाजपा मुक्त भारत का नारा भी दिया है जैसा नारा नीतीश कुमार ने 2014 के लोकसभा चुनाव में आरएसएस मुक्त भारत का दिया था. वहीं, आज आज मुलाकात के बाद नीतीश, केसीआर और तेजस्वी प्रेस कांफ्रेंस कर रहे थे, इस दौरान मीडिया ने नीतीश से पीएम पद की दावेदारी को लेकर सवाल पूछे गए तो वो सवाल का जवाब देने से झिझकने लगे, इसके बाद भी जब पत्रकारों ने पूछना जारी रखा तो नीतीश कुमार जाने लगे. इसपर केसीआर उठे और उन्होंने नीतीश को वापस बैठाया. इसके बाद केसीआर ने जवाब देते हुए कहा कि जब समय आएगा तो पूरा विपक्ष मिल-बैठकर इसपर फैसला लेगा.

 

IND vs HK: भारत बनाम हांगकांग मैच आज, ये है मौसम अपडेट्स, पिच रिपोर्ट सहित संभावित प्लेइंग-11 से जुड़ी सारी जानकारी

Advertisement