नई दिल्ली, हाल ही में हरियाणा से राज्यसभा सांसद बने कार्तिकेय शर्मा ने आज राज्यसभा सदस्य के रूप में शपथ ली. जून में हरियाणा सहित देश के चार राज्यों की 16 सीटों पर चुनाव हुआ था और दस जून को नतीजे आए थे, जिसमें कार्तिकेय शर्मा बतौर निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे और उन्होंने […]
नई दिल्ली, हाल ही में हरियाणा से राज्यसभा सांसद बने कार्तिकेय शर्मा ने आज राज्यसभा सदस्य के रूप में शपथ ली. जून में हरियाणा सहित देश के चार राज्यों की 16 सीटों पर चुनाव हुआ था और दस जून को नतीजे आए थे, जिसमें कार्तिकेय शर्मा बतौर निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे और उन्होंने कांग्रेस के अजय माकन को हराकर जीत हासिल की थी.
मीडिया दिग्गज कार्तिकेय शर्मा ने मंगलवार को राज्यसभा सदस्य के रूप में शपथ ली, उन्होंने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी, उन्होंने लिखा- ‘हरियाणा ने जिस उद्देश्य से मुझे सांसद के उच्च सदन के लिए निर्वाचित किया, उस उद्देश्य को सफल बनाने के लिए और हरियाणा की आवाज को मजबूती से सदन के पटल पर रखने के लिए मैं हमेशा प्रयत्नशील रहूंगा.’
कार्तिकेय शर्मा के साथ ही हरियाणा से निर्वाचित भाजपा के कृष्ण लाल पंवार ने भी आज राज्यसभा सदस्य के रूप में शपथ ली, उन्होंने भी बतौर राज्यसभा सांसद जीत हासिल की थी.
कार्तिकेय शर्मा सामाजिक सेवाओं में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं, वे हमेशा ही दूसरों की मदद करने के लिए तत्पर रहते हैं. उन्होंने अपने जीवन में कई कीर्तिमान हासिल किए हैं, साल 2007 में कार्तिकेय शर्मा ने मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा था. कोरोना की मुश्किल घड़ी में कार्तिकेय शर्मा ने बेसहारा और जरूरतमंदों तक भोजन पहुंचाने का काम किया था, ज़रूरतमंदों की मदद के लिए उनके द्वारा चलाई गई मुहिम से हज़ारों लोग जुड़े, जिसके चलते कई लोगों का पेट भरा. इसके साथ ही कोरोना काल में कार्तिकेय शर्मा ने लोगों को मास्क, सेनिटाइजर भी बंटवाएं. उन्होंने सेनिटाइजेशन अभियान भी चलवाया. गौरतलब है, कार्तिकेय शर्मा कई एनजीओ के साथ भी जुड़े हैं.
कार्तिकेय शर्मा की तरफ से अंबाला में हर रविवार को मेडिकल कैंप का लगाया जाता है, इस कैंप के जरिए सैकड़ों लोग अपना इलाज करवा पाते हैं. वहीं, रोगियों में निशुल्क दवा वितरित की जाती है. इसके साथ ही अगर किसी को ऐसी बीमारी हो जिसका इलाज कैंप में संभव न हो तो उस रोगी को संबंधित अस्पताल में भर्ती करवाकर उसका इलाज करवाया जाता है. कैंप में आंखों की जांच भी की जाती है, साथ ही जरूरतमंदों को लेंस लगवाए जाते हैं.
कॉमनवेल्थ में भारत ने मनवाया लोहा, अब तक भारत ने हासिल किए इतने पदक