कार्तिकेय शर्मा ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में राज्यसभा के लिए भरा पर्चा
चंडीगढ़, हरियाणा में राज्यसभा की खाली होने वाली 2 सीटों पर 3 उम्मीदवारों के नामांकन से 10 जून को मतदान अनिवार्य हो गया है. ITV नेटवर्क के फाउंडर और प्रमोटर कार्तिकेय शर्मा के नामांकन के बाद राज्यसभा चुनाव रोमांचक हो गया है. पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित विनोद शर्मा के बेटे कार्तिकेय शर्मा निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में राज्यसभा के चुनावी रण में उतरे हैं. ये उनके राजनीतिक जीवन का पहला चुनाव है. नामांकन के बाद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि किसी भी चुनाव को हलके में नहीं लेना चाहिए. राज्यसभा का चुनाव भी आम चुनाव की तरह ही है. उन्होंने कहा कि वे सभी विधायकों से समर्थन की अपील करेंगे. भाजपा ने हरियाणा के पूर्व परिवहन मंत्री कृष्णलाल पंवार को उम्मीदवार बनाया है तो वहीं कांग्रेस ने पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय माकन को उम्मीदवार बनाया है.
कार्तिकेय शर्मा के नामांकन के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा भी मौजूद थे. उन्होंने कहा कि कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर वह आश्वस्त हैं. अजय माकन को बाहरी उम्मीदवार बताते हुए उन्होंने सवाल उठाया कि कोई बाहरी व्यक्ति हरियाणा की जनता की आवाज कैसे समझेगा और जब समझेगा नहीं तो राज्यसभा में उठाएगा कैसे? विनोद शर्मा ने कहा कि कार्तिकेय शर्मा राज्यसभा में हरियाणा की जनता की आवाज को बेहतर तरीके से उठा सकते हैं. और प्रदेश के मुद्दों को सबके बीच रख सकते हैं.
जीतने के समीकरण के सवाल का जवाब देते हुए श्री शर्मा ने कहा कि उन्हें भरोसा है और वे सभी विधायकों से अपील करेंगे. हरियाणा सरकार में ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह भी कार्तिकेय शर्मा के नामांकन के दौरान मौजूद रहे. कार्तिकेय शर्मा को अच्छा इंसान बताते हुए उन्होंने कहा कि विधायकों को कार्तिकेय शर्मा का समर्थन करना चाहिए. जिस समय कार्तिकेय शर्मा विधानसभा परिसर में नामांकन दाखिल कर रहे थे उसी समय जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला ने ट्वीट करके बताया कि जेजेपी के सभी 10 विधायक कार्तिकेय शर्मा का समर्थन करेंगे. इधर, नामांकन के दौरान ही विधानसभा परिसर में नैना चौटाला ने समर्थन पत्र भी सौंप दिया.
गौरतलब है कि कार्तिकेय शर्मा के पिता विनोद शर्मा का राजनीति में लंबा अनुभव है, विनोद शर्मा किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. वो देश व राज्य की राजनीति में बड़े हस्ताक्षर हैं. वह कई बार विधायक रहने के साथ ही केंद्रीय मंत्री भी रहे हैं. उनकी पत्नी शक्ति रानी शर्मा वर्तमान में अंबाला की मेयर हैं.
राज्यसभा चुनाव 2022: BJP ने नकवी-अकबर-जफर को नहीं दिया टिकट, संसद में नहीं होगा कोई मुस्लिम चेहरा
5 साल के बच्चे की हत्या करने के आरोपी इब्राहिम ने मृतक बच्चे की मां…
मुंबई की लोकल ट्रेन में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक नंगा आदमी महिला…
वित्त मंत्री ने कहा, "यह जानना महत्वपूर्ण है कि हमने आर्थिक अपराधों में शामिल किसी…
दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने केंद्र के…
ताज होटल में एक युवक चार दिन तक रुका, सारी सुविधाएं लीं, लेकिन जब बिल…
राहुल गुप्ता द्वारा शेयर किए गए वीडियो में वह तेज रफ्तार ट्रेन की छत पर…