बेंगलुरु: कर्नाटक को भारी मशक्कत और पांच दिनों के मंथन के बाद अपना मुख्यमंत्री मिल गया है. विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत हासिल करने वाली कांग्रेस ने दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के सिर मुख्यमंत्री का ताज रख दिया है. इस रेस में दूसरे मुख्य दावेदार और पार्टी के संकटमोचन कहलाने वाले डीके शिवकुमार […]
बेंगलुरु: कर्नाटक को भारी मशक्कत और पांच दिनों के मंथन के बाद अपना मुख्यमंत्री मिल गया है. विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत हासिल करने वाली कांग्रेस ने दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के सिर मुख्यमंत्री का ताज रख दिया है. इस रेस में दूसरे मुख्य दावेदार और पार्टी के संकटमोचन कहलाने वाले डीके शिवकुमार को डिप्टी सीएम के पद के साथ संतोष होना पड़ा. अब पार्टी की घोषणा के बाद उपमुख्यमंत्री मनोनीत डीके शिवकुमार ने पहली बार कुछ कहा है.
कर्नाटक के मनोनीत उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार बेंगलुरु के लिए रवाना हो गए हैं. 20 मई को राजधानी बेंगलुरु में सिद्धारमैया मुख्यमंत्री और शिवकुमार उपमुख्यमंत्री के पद की शपथ लेंगे. इससे पहले शिवकुमार ने पत्रकारों से बात की जहां उन्होंने खुश हैं कि दु:खी पूछे जाने पर कहा कि मुझे दु:खी क्यों होना चाहिए? अभी लंबा रास्ता तय करना है. दरअसल कर्नाटक उपमुख्यमंत्री मनोनीत किए जाने पर शिवकुमार से पत्रकारों ने पूछा था कि वह खुश हैं कि दु:खी’ जिसके जवाब में उन्होंने ये बयान दिया है.
कर्नाटक पिछले 4 दिनों से सीएम को लेकर मंथन चल रहा था जो आज जाकर के समाप्त हुआ. कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया होंगे और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार होंगे. कांग्रेस ने शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए विपक्षी नेताओं को आमंत्रित करना शुरु कर दिया है. इसी बीच कांग्रेस अध्यक्ष खरगे और सिद्धारमैया ने तमिलनाडु के सीएम स्टालिन को शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए न्यौता दिया है. शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस सभी विपक्षी दलों को शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए न्यौता दे रही है. कांग्रेस इससे ये संदेश देना चाहती है कि पूरा विपक्ष एकजुट है.
सोनिया से बातचीत के बाद डिप्टी CM बनने के लिए तैयार हुए डीके शिवकुमार, कहा- पार्टी हित….
कर्नाटक: आज शाम बेंगलुरु में कांग्रेस विधायक दल की बैठक, CM के लिए सिद्धारमैया के नाम पर लगेगी मुहर