Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • कर्नाटक के मंत्री रामालिंगा रेड्डी ने उड़ाया बीजेपी का मजाक, कहा- अंग्रेजी में फिसड्डी हैं इस पार्टी के लोग

कर्नाटक के मंत्री रामालिंगा रेड्डी ने उड़ाया बीजेपी का मजाक, कहा- अंग्रेजी में फिसड्डी हैं इस पार्टी के लोग

कर्नाटक सरकार द्वारा अल्पसंख्यकों पर लगे केस वापस लिए जाने के मामले पर राज्य के मंत्री रामालिंगा रेड्डी ने बीजेपी को अंग्रेजी में फिसड्डी बताते हुए निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोगों की अंग्रेजी कमजोर है. उन्हें रिमाइंडर और सर्कुलर का अंतर समझ नहीं आता. अल्पसंख्यकों के केस वापस लिए जाने पर बीजेपी ने राज्य सरकार पर सांप्रदायिकता की राजनीति करने का आरोप लगाया है.

Advertisement
Karnataka bjp English
  • January 27, 2018 5:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

बेंगलुरू. कर्नाटक में चुनावों से पहले बीजेपी और कांग्रेस में आरोप प्रत्यारोप का दौर तो लंबे समय से जारी है लेकिन अब कांग्रेस के मंत्री रामालिंगा रेड्डी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं के लिए कहा है कि उन्हें अंग्रेजी नहीं आती. रेड्डी ने बीजेपी के लोगों की अंग्रेजी को लेकर उस विवाद को लेकर निशाना साधा है जिसमें बीजेपी आरोप लगा रही है कि कांग्रेस सरकार अल्पसंख्यकों पर लगे केस वापस ले रही है. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और कर्नाटक प्रभारी मुरलीधर राव ने 26 जनवरी को एक पत्र ट्वीट किया था जो कि कर्नाटक पुलिस मुख्यालय के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शिवप्रकाश देवराज की तरफ से कर्नाटक के ज़िला और कमिश्नरी स्तर के पुलिस प्रमुखों को लिखा गया है.

एएनआई के मुताबिक, रेड्डी ने कहा कि बीजेपी के लोगों को अंग्रेजी ढंग से समझ नहीं आती है. यह सर्कुलर नहीं है बस एक रिमाइंडर है. अल्पसंख्यक नेताओं ने बताया कि अल्पसंख्यकों के खिलाफ कुछ गलत केस दर्ज हुए हैं. आईजी ने इसी को लेकर सभी एसपी को चिट्ठी लिख कर रिमाइंडर भेजा है, लेकिन बीजेपी नेता रिमाइंडर और सर्कुलर में भी फर्क नहीं कर पा रहे.

बता दें कि कर्नाटक डीजीपी ने कुछ सप्ताह पहले पुलिस अधीक्षकों (एसपी) को भेजा गया पत्र चर्चा का विषय बना हुआ है. इस पत्र में निर्दोष अल्पसंख्यकों के खिलाफ दर्ज किए गए केस वापस लेने को कहा गया है. 19 जनवरी को तीसरी बार भेजे गए इस पत्र में अर्जेंट मार्क कर लिखा है कि पहले भी दो बार कार्यालय ने उन मामलों को वापस लेने के लिए पत्र लिखा था जो कि 2013 से 2017 के बीच दर्ज हुए हैं जिनमें अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों पर आरोप हैं. बीजेपी इस मुद्दे पर कांग्रेस सरकार पर हमला बोल रही है. बीजेपी का आरोप है कि कर्नाटक सरकार सांप्रदायिकता की राजनीति कर रही है और जिन लोगों पर केस दर्ज हैं उन्हें बचाने की कोशिश कर रही है.

अल्पसंख्यकों-किसानों पर से केस वापस लेगी कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार, बीजेपी ने साधा निशाना

भाजपा के पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण शौरी का मोदी सरकार पर निशाना, देश में डर और बेबसी  का माहौल, ऐसा तो आपातकाल में भी नहीं देखा

Tags

Advertisement