September 8, 2024
  • होम
  • राजस्थान में कर्नाटक जैसा हाल होने वाला है… BJP पर गहलोत का हमला

राजस्थान में कर्नाटक जैसा हाल होने वाला है… BJP पर गहलोत का हमला

  • WRITTEN BY: Riya Kumari
  • LAST UPDATED : May 28, 2023, 5:05 pm IST

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार यानी आज देश को नए संसद भवन की सौगात दे दी है जहां इस उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर कई विपक्षी दल हमलावर रहे जहां 20 विपक्षी दलों ने इस समारोह का बहिष्कार भी किया। विपक्षी दलों ने इस दौरान दलील दी थी कि संसद भवन का उद्घाटन देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को करना चाहिए. बावजूद इसके पीएम मोदी ने संसद भवन का उद्घाटन किया। इसी कड़ी में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बड़ा बयान सामने आया है जहां उन्होंने कर्नाटक चुनावों के परिणामों को लेकर भाजपा पर हमला बोला है.

क्या बोले सीएम गहलोत?

पत्रकारों से बात करते हुए सीएम अशोक गहलोत ने कहा, ‘मैं प्रधानमंत्री द्वारा नए संसद भवन का उद्घाटन किए जाने को दुर्भाग्यपूर्ण मानता हूं. ऐसी संस्थाओं में संवैधानिक मुखिया की भूमिका होती है. हमने राजस्थान विधानसभा के उद्घाटन में राष्ट्रपति को बुलाया था. राजस्थान में कर्नाटक जैसी स्थिति बनने वाली है जहां हम 156 सीटों की उम्मीद कर रहे हैं.

गौरतलब है कि इसी महीने हुए कर्नाटक विधानसभा चुनावों में भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ा था जहां राज्य की कुल 224 सीटों में से बीजेपी के खाते में 66 सीटें आई थीं. दूसरी ओर कांग्रेस ने बहुमत हासिल करते हुए कुल 135 सीटों पर कब्ज़ा जमाया और जेडीएस की स्थिति भी इस बार पिछड़ी नज़र आई.

भाजपा को मिली थी मात

भाजपा की इस हार को बड़ी मात इसलिए समझा जा रहा है क्योंकि कर्नाटक एकमात्र दक्षिणी राज्य था जहां बीजेपी का शासन था. इसी कड़ी में इस साल राजस्थान विधानसभा चुनाव होने हैं जिसे लेकर सीएम गहलोत का ये बयान सामने आया है. बता दें, अगले ही साल लोकसभा चुनाव है जिसे लेकर भी देश भर में माहौल गरमाया हुआ है.

New Parliament House: नए संसद के उद्घाटन के बाद PM Modi ने किया ट्वीट, जानिए क्या कहा

नई संसद के उद्घाटन के बाद हुई ‘सर्व-धर्म’ प्रार्थना, PM मोदी और स्पीकर बिड़ला रहे मौजूद

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन