बेंगलुरु, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने फैसला किया है कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले वो अपनी विधानसभा सीट खाली कर देंगे, ऐसे में उन्होंने ऐलान किया कि वो अपनी शिकारपुरा सीट अपने बेटे बीवाई विजयेंद्र को सौंप देंगे जो वहां से विधानसभा चुनाव लड़ने वाले हैं. येदियुरप्पा के इस बड़े ऐलान के बाद ये कयास लगाए जा रहे हैं कि कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री अब राजनीति से संन्यास लेने वाले हैं.
बीएस येदियुरप्पा ने कहा, ‘मैं चुनाव नहीं लड़ रहा हूं, मेरी जगह विजयेंद्र शिकारीपुरा से चुनाव लड़ेंगे. मैं शिकारीपुरा के लोगों से हाथ जोड़कर प्रार्थना करता हूं कि वो (बीवाई विजयेंद्र) विजयेंद्र को वोट दें.’ ओल्ड मैसूर से बेटे के चुनाव लड़ने को लेकर किए गए सवाल के जवाब में येदुरप्पा ने कहा – उन पर वहां से चुनाव लड़ने का बहुत दबाव है, लेकिन मैं सीट खाली कर रहा हूं और चुनाव नहीं लड़ूंगा, इसलिए विजयेंद्र अब शिकारीपुरा से चुनाव लड़ने वाले हैं.
साल 2020 में येदियुरप्पा के बेटे विजयेंद्र को भाजपा ने पार्टी का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया था, इससे पहले साल 2018 में पार्टी ने उन्हें विधानसभा का टिकट नहीं दिया था और माना जाता है कि इसके बदले पार्टी ने उन्हें भाजपा युवा मोर्चा का महासचिव बनाया था. येदियुरप्पा के बेटे विजयेंद्र ने पार्टी के लिए बहुत काम किया है और माना जाता है कि साल 2019 और 2020 में उपचुनावों में पार्टी को जीत दिलाने में उनका बहुत बड़ा योगदान था. इसकी वजह से उन्होंने खूब सुर्खियां भी बटोरी थी.
विजयेंद्र ने पार्टी को केआर पेट और सिरा विधानसभा में जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. अब बीएस येदियुरप्पा के ऐलान के बाद वो ही शिकारपूरा का नेतृत्व करेंगे और माना जा रहा है कि खुद पूर्व मुख्यमंत्री राजनीति से संन्यास ले सकते हैं.
Har Ghar Tiranga Campaign: 13-15 अगस्त तक अपने घरों में फहराएं तिरंगा- पीएम मोदी ने की लोगों से अपील
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…