नई दिल्ली: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग हो चुकी है वहीं अब नतीजे कल यानि शनिवार को आएंगे. उससे पहले आए एग्जिट पॉल ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) की मुश्किलें बढ़ा दी है, अगर इस चुनाव में बीजेपी हारी तो पार्टी को 2024 चुनाव के लिए किन मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है? एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी की हार और कांग्रेस की जीत का अनुमान लगाया जा सकता है. बता दें की इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक कांग्रेस को 122 से 140 सीटें मिल सकती हैं तो बीजेपी को 62 से 80 सीट मिलने का अनुमान है. वहीं अगर बात जेडीएस की करें तो 20 से 25 सीटें मिल सकती हैं और अन्य पार्टी को शुन्य से तीन सीटें मिलने का अनुमान एग्जिट पोल के आंकड़ों के द्वारा लगाया जा रहा है.
कर्नाटक विधानसभा चुनाव महज कोई आम चुनाव नहीं है. इस चुनाव के नतीजे से सिर्फ यही नहीं पता चलेगा की अगले 5 साल तक कर्नाटक में किसकी सरकार बनेगी ये चुनाव केवल कर्नाटक के राजनितिक तक ही सीमित नहीं है बल्कि इस चुनाव के नतीजे 2024 के लोक सभा चुनाव के लिए भी अहम माने जा रहे हैं. कर्नाटक चुनाव के नतीजों का सीधा प्रभाव 2024 लोक सभा चुनाव पर पड़ने वाला है. गौरतलब है कि 2024 लोक सभा चुनाव के लिए BJP 400 सीटें जीतने का लक्ष्य निश्चित किया है. इस लहजे से BJP के लिए ये कर्नाटक चुनाव और भी महत्वपूर्ण हो जाता है. BJP अगर कर्नाटक चुनाव हारी तो 2024 लोग सभा चुनाव के टारगेट को पूरा करना मुश्किल हो जाएगा.
BJP को अगर कर्नाटक चुनाव में मात मिलती है तो 2024 के लोकसभा चुनाव में पार्टी की सीटें घट सकती हैं और मुश्किलें खड़ी कर सकती हैं. वहीं अगर 2019 लोकसभा चुनाव की बात करें तो 2019 में राज्य की सीटों में BJP ने 28 सीटों में से 25 सीटों पर जीत हासिल की थी. जबकि कांग्रेस-जेडीएस को एक-एक सीट मिली थी. कर्नाटक चुनाव अगर बीजेपी हारती है तो 2019 के नतीजे दोहरा और अपना टारगेट पूरा करना बीजेपी के लिए काफी मुश्किल हो सकता है वहीं कांग्रेस की सीटें बढ़ने के अनुमान हैं.
महाराष्ट्र की बात करें तो वहां के राजनीतिक समीकरण काफी बदल गए हैं. 2019 चुनाव BJP के साथ मिलकर लड़ने वाली शिवसेना ने अब पलटवार कर लिया है और अब कांग्रेस और NCP में शामिल हो गई है. वहीं BJP ने भी एकनाथ शिंदे को अपनी पार्टी में शामिल कर लिया है. मूड पफ नेशन के एक सर्वे के मुताबिक पार्टी को 48 में से 34 सीटें मिल सकती हैं. इसी तरह अगर पश्चिम बंगाल की बात करें तो ममता सरकार के तीसरी बार सत्ता में आने के बाद BJP का समीकरण बिगड़ गया है और अब उनके तमाम नेता TMC में पलटवार कर रहे हैं. बिहार में भी नितीश कुमार के महागठबंधन के बाद BJP का नुकसान होने के आसार हैं.
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने जनता से सीधे संवाद वाले कार्यक्रम की घोषणा…
Border Gavaskar Trophy: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 भारत के लिए बुरे सपने की तरह थी. जिसे…
रमेश बिधूड़ी ने कहा कि लालू ने कहा था कि वह बिहार की सड़कों को…
अरुणाचल प्रदेश की प्राकृतिक सुंदरता हमेशा पर्यटकों को आकर्षित करती है। खासकर सर्दियों में जब…
मुख्यमंत्री मोहन यादव रविवार को उज्जैन के बड़नगर पहुंचे थे। इस दौरान एक कार्यक्रम को…
South Africa vs Pakistan 2nd Test: पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम ने कमाल कर…