Karnataka Loksabha Election Results 2019: कर्नाटक में बीजेपी 23 सीटों पर आगे, बेंगलुरू साउथ से तेजवस्वी सूर्या 125371 वोटों से आगे

Karnataka Loksabha Election Results 2019: Karnataka Elections Results 2019: Karnataka Constituency Complete list of winners updating live bjp congress seat winners vote share bjp H. D. Deve Gowda, congress Pawan Bansal, JDS BS Yeddyurappa: लोकसभा चुनाव 2019 के वोटों की गिनती सुबह 8 जारी है और मतगणना केंद्रों पर काउंटिंग रिजल्ट से मिले शुरूआती रूझानों में बीजेपी राज्य की 23 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि बेंगलूरू साउथ से तेजस्वी सूर्या आगे चल रहे हैं. कांग्रेस की दृष्टिकोण से देखें तो राज्य में कांग्रेस को अभी तक कुल 3 सीटों पर ही बढ़त मिलती दिख रही है. कौन जीत रहा है, कौन सा प्रत्याशी आगे है और कौन पीछे है साथ ही कौनव सा कैंडिडेट विजेता बनकर संसद जा रहा है. मतगणना पूरी होने के बाद साफ हो जाएगा कि कर्नाटक में कितनी लोकसभा सीटों पर बीजेपी जीत रही है और कितनी पर कांग्रेस बीजेपी को हरा रही है.

Advertisement
Karnataka Loksabha Election Results 2019: कर्नाटक में बीजेपी 23 सीटों पर आगे, बेंगलुरू साउथ से तेजवस्वी सूर्या 125371 वोटों से आगे

Aanchal Pandey

  • May 23, 2019 8:19 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

बेंगलुरु. कर्नाटक लोकसभा सहित देश की अन्य सीटों की मतगड़ना अब से कुछ देर बाद शुरू हो जाएगी. कर्नाटक की बात करें तो कर्नाटक में कुल 28 लोकसभा सीटे हैं. 2019 लोकसभा चुनाव में यहां सीधी टक्कर बीजेपी और कांग्रेस के बीच होगी, हालाकिं एग्जिट पोल की बात करें तो बीजेपी की एक तरफ जीत मिलती दिख रही हैं. कर्नाटक लोकसभा चुनाव की काउंसिंग शुरू होने के बाद जैसे-जेसै रूझान आते जाएंगे हम आपको यहां बताएंगे कि किस सीट से कौन आगे पीछे हैं. शाम तक यह पता चल जाएंगे की कर्नाटक की सभी 28 लोकसभा सीट पर किन प्रत्याशियों की जीत हुई है और कौन संसद जाएगा. कर्नाटक में 2019 लोकसभा चुनाव

कर्नाटक में लोकसभा चुनाव कांग्रेस और जेडीएस मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. काउंटिंग शुरू होने के बाद हासन, मांड्या, शिमोगा, उडुपी चिकमंगलूर, बेंगलुरु नॉर्थ, उत्तर कन्नड़, बीजापुर और तुमकुर बेल्लारी और हावेरी सीटें की लाइव अपडेट हम आपक तक पहुचाते रहेंगे. कर्नाटक लोकसभा 2019 चुनाव अपने प्रत्याशियों को जीताने के लिए सभी पार्टियों अपनी ताकत झोक दी थी. हालांकि बीजेपी के चुनाव प्रचार की कमान पूरी तरह से केंद्रीय नेताओं के हाथ में रही.

कर्नाटक 2014 लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 17, कांग्रेस को 9 और जेडीएस को कुल दो सीटे मिली थी. कर्नाटक में जहां एक तरफ बीजेपी 2014 जैसे परिणामों की उम्मीद कर रही होगी वहीं कांग्रेस सोच रहीं होगी की उसे 2018 विधानसभा चुना की तरफ जीत मिले. कर्नाटक में अगर बीजेपी को सबसे ज्यादा सीटे मिलती हैं तो राज्य में कांग्रेस और जेडीएस के विधायक बीजेपी को समर्थन देकर सरकार बना सकते हैं.

 

Maharashtra Lok Sabha Elections 2019 Results LIVE Updates: महाराष्ट्र के नागपुर, पुणे, बारामती, मावल, सिंधुदुर्ग लोकसभा सीट पर कौन है आगे पीछे, बीजेपी कांग्रेस एनसीपी शिवसेना में किसकी जीत हार

Lok Sabha General Election Results LIVE Updates 2019: results: लोकसभा चुनावों के रूझान आने शुरू, बीजेपी 6 जबकि कांग्रेस दो सीटों पर आगे

Tags

Advertisement