Karnataka Election: टिकट बंटवारे के बाद बीजेपी में बगावत, विधायकों ने टिकट ना मिलने पर किया विरोध

बेंगलुरु। कर्नाटक विधानसभा चुनावों के लिए BJP ने मंगलवार को 189 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और कर्नाटक के प्रभारी अरुण सिंह ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की। बता दें, केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होने के बाद बीजेपी के शीर्ष नेताओं ने उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दिया है।

विधायकों ने टिकट ना मिलने पर किया विरोध

वहीं भाजपा द्वारा उम्मीदवारों के ऐलान के बाद बीजेपी के विधायकों ने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है। बता दें, कर्नाटक से भाजपा विधायक महादेवप्पा यादवाद को बेलगावी के रामदुर्ग निर्वाचन क्षेत्र से टिकट ना मिल पाने के कारण उनके समर्थकों ने मंगलवार को विरोध प्रदर्शन किया। पार्टी ने इस सीट से हाल ही में भाजपा में शामिल हुए चिक्का रेवाना को  टिकट दिया है। इसके अलावा बेलगावी उत्तर से भाजपा विधायक अनिल बेनाके के समर्थकों ने भी आगामी कर्नाटक विधानसभा चुनाव में टिकट ना दिए जाने के कारण उनके समर्थकों ने भी देर शाम विरोध प्रदर्शन किया।

#WATCH | Supporters of sitting BJP MLA from Belagavi North, Anil Benake staged a protest last evening after he was denied a ticket in the upcoming Karnataka Assembly elections.

BJP released its first list of 189 candidates for the elections yesterday pic.twitter.com/68MGtSyuXG

— ANI (@ANI) April 12, 2023

पूर्व सीएम जगदीश शेट्टार ने मांगा टिकट

वहीं भाजपा ने जगदीश शेट्टार को भी टिकट नहीं दिया है। शेट्टार का कहना है कि बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने उन्हें 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने के लिए कहा है, जिसको लेकर उन्होंने पार्टी के शीर्ष नेताओं को अपनी नाखुशी से अवगत करा दिया है। इसके अलावा जगदीश शेट्टार ने पार्टी से एक बार चुनाव लड़नेके लिए अवसर देने का अनुरोध किया है। शेट्टार ने कहा कि पार्टी द्वारा लिया गया फैसला मुझे मंजूर नहीं है और पार्टी के शीर्ष नेताओं को अपने इस फैसले पर एक बार विचार करना चाहिए। पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार के बागी रूख पर प्रधान ने कहा कि वे हमारे बड़े नेता हैं, हम उन्हें समझाएंगे। हमें विश्वास है कि वो पार्टी के साथ ही रहेंगे।

किस समुदाय के कितने लोगों को टिकट

बीजेपी द्वारा जारी की गई 189 उम्मीदवारों की लिस्ट में 52 नए चेहरों को टिकट दिया गया है। बीजेपी महासचिव अरुण सिंह ने बताया कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के 189 उम्मीदवारों की लिस्ट में ओबीसी समुदाय के 32, अनूसूचित जाति के 30, अनुसूचित जनजाति के 16 उम्मीदवार शामिल हैं। भाजपा के उम्मीदवारों की लिस्ट में 9 डॉक्टर, 5 वकील, 1 आईएएस (रिटायर्ड), 1 आईपीएस, 5 वकील, 31 पोस्ट ग्रेजुएट, 3 सेवानिवृत अधिकारी और 5 महिलाएं शामिल हैं। धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि 34 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा अभी बाकी है। अगले दो दिनों में बाकी नाम जारी कर दिए जाएंगे।

Tags

bjpkarnatakakarnataka assembly electionkarnataka assembly election 2023karnataka assembly electionskarnataka assembly elections 2023Karnataka BJPkarnataka bjp mlakarnataka bjp mla sonkarnataka bjp mla son bribeKarnataka ElectionKarnataka Election 2023karnataka election newskarnataka electionskarnataka elections 2018karnataka elections 2023Karnataka latest newsKarnataka newskarnataka politicskarnataka pollskarnataka polls 2023
विज्ञापन