बेंगलुरू. कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक हलकों में गर्माहट का माहौल है. राजनीतिक पार्टियां सिर्फ रैलियों में ही एक दूसरे पर हमलावर नहीं हैं बल्कि नए हथियार सोशल मीडिया से भी वार कर रहे हैं. यहां कांग्रेस, बीजेपी और जेडीएस ने पूरी ताकत झोंक दी है. लेकिन मुख्य मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच माना जा रहा है. ऐसे में राजनेता रैलियों में तो दहाड़ ही रहे हैं, इसके अलावा ट्विटर पर रोमांचक तरीके से एक दूसरे पर प्रहार कर रहे हैं.
एक मई को चुनाव प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उडुपी पहुंच रहे हैं. पीएम मोदी उडुपी से चुनावी प्रचार का शंखनाद करेंगे. ऐसे में कर्नाटक बीजेपी ने ट्वीट कर इस दौरे की जानकारी दी है. इस ट्वीट के साथ फोटो पर जो कैप्शन दिया गया है उसमें कांग्रेस के लिए साफ तौर पर चेतावनी लिखी है. इसमें लिखा है. अमेरिकी टेलीविजन सिरीज ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ के एक एक्टर की इस तस्वीर पर लिखा है कि कांग्रेस तैयार हो जाओ, मोदी आ रहे हैं.
इसके अलावा फोटो के साथ टेक्स मैसेज भी लिखा है. इस टेक्स्ट मैसेज में लिखा है, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 मई, 2018 को उडुपी पर पहुंचेंगे. पीएम उडुपी के श्रीकृष्णा मठ में पहली बार जाएंगे. मठ के बाद वो उडुपी में जनसभा को संबोधित भी करेंगे.’ बता दें कि कर्नाटक में 12 मई को चुनाव होंगे. साथ ही 15 मई को नतीजे आ जाएंगे. माना जा रहा है कि यहां जेडीएस सरकार बनाने में निर्णायक भूमिका निभाएगी. कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियों में से किसी को पूर्ण बहुमत नहीं मिल रहा.
प्रकाश राज बोले- कर्नाटक में बीजेपी की सरकार बनी तो असुरक्षित महसूस करूंगा
कर्नाटक चुनाव: जब सिद्धारमैया ने बीजेपी नेता को सिखाई कन्नड़
उत्तर प्रदेश के संभल में रविवार को हिंसक झड़प देखने को मिली. हालांकि यह हिंसा…
Instagram एक नया फीचर लेकर आ रहा है, जिसकी मदद से यूजर का एक्सपीरियंस बदल…
आजकल की तेज़-तर्रार जिंदगी में हर व्यक्ति कई कामों में उलझा हुआ है। इससे हमारी…
रुद्राक्ष को भारतीय परंपरा में अत्यंत पवित्र और शक्तिशाली माना गया है। इसे भगवान शिव…
दिल्ली सरकार ने रविवार को बुजुर्गों के लिए पेंशन आवेदन करने के लिए एक पोर्टल…
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के मुख्य शूटर शिवकुमार ने क्राइम ब्रांच की पूछताछ में बताया कि…