बेंगलुरु, कर्नाटक में भाजपा के अंदर के कथित असंतोष के बीच सीएम बासवराज बोम्मई ने बीएस येदियुरप्पा के प्रमोशन को शुभ संकेत मानते हुए इसपर अपनी ख़ुशी जाहिर की है. सीएम बोम्मई ने कहा कि बीएस येदुरप्पा ने कर्नाटक में भाजपा को बनाया है, ऐसे में अब उन्हें पार्टी के संसदीय बोर्ड और केंद्रीय चुनाव समति का सदस्य बनाया गया है इससे कर्नाटक में भाजपा अब और ज्यादा मजबूत होगी. बोम्मई ने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि 2023 में हम फिर से सत्ता में लौटकर आएंगे.
भारतीय जनता पार्टी के संसदीय बोर्ड में बड़ा बदलाव किया गया, नितिन गडकरी और शिवराज सिंह चौहान को संसदीय बोर्ड से हटा दिया गया है. वहीं, अब नए संसदीय बोर्ड में जगत प्रकाश नड्डा (अध्यक्ष), नरेंद्र मोदी, राजनाथ सिंह, अमित शाह, सत्यनारायण जातिया, बीएल संतोष, बीएस येदियुरप्पा, सर्बानंद सोनोवाल, के लक्ष्मण, इकबाल सिंह लालपुरा और सुधा यादव शामिल हैं.
इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति का भी ऐलान कर दिया गया है, जिसमें महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और ओम माथुर को जगह दी गई है. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी इस समिति से हटा दिया गया है.
भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति में जगत प्रकाश नड्डा (अध्यक्ष), नरेंद्र मोदी, राजनाथ सिंह, अमित शाह, बीएस येदियुरप्पा, सर्बानंद सोनोवाल, के लक्ष्मण, इकबाल सिंह लालपुरा, सुधा यादव, सत्यनारायण जटिया, भूपेंद्र यादव, देवेंद्र फडणवीस, बीएल संतोष (सचिव) और वी श्रीनिवास (पदेन) शामिल हैं.
इन दोनों नई लिस्ट के राजनीतिक रूप से बड़े मायने निकाले जा रहे हैं. हाल ही में महाराष्ट्र में भाजपा ने शिवसेना के शिंदे गुट के साथ मिलकर सरकार बनाई है. इस सरकार मेंएकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री को बनाया गया है जबकि भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस को डिप्टी सीएम के पद से ही संतोष करना पड़ा. अब महाराष्ट्र की राजनीति का बड़ा चेहरा माने जाने वाले नितिन गडकरी को संसदीय बोर्ड और चुनाव समिति से हटाया गया है और देवेंद्र फडणवीस का कद बढ़ाया गया है.
जम्मू: सिदरा में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस
नई दिल्ली : नया साल हर किसी के लिए एक नई उम्मीद लेकर आता है।…
अनुराग ठाकुर ने मीडिया से बात करते हुए राहुल पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा…
महाकुंभ से पहले संगम के नाविकों के लिए योगी सरकार की तरफ से अच्छी खबर…
रुतुराज गायकवाड़ ने आईपीएल 2025 से पहले RCB पर बड़ा आरोप लगा दिया, जिसका वीडियो…
सर्दियों में ठंड से बचने के लिए ज़्यादातर लोग गर्म पानी पीते हैं. गर्म या…
Apple अपने अपकमिंग स्मार्टफोन iPhone SE 4 को लेकर चर्चा में है। ताजा रिपोर्ट्स के…