Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • कर्नाटक: केंद्रीय मंत्री अनंत हेगड़े ने दलितों को दी गाली, एक्टर प्रकाश राज बोले- BJP करे कार्रवाई

कर्नाटक: केंद्रीय मंत्री अनंत हेगड़े ने दलितों को दी गाली, एक्टर प्रकाश राज बोले- BJP करे कार्रवाई

अभिनेता प्रकाश राज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और अमित शाह पर टिप्पणी की थी कि ये लोग हिंदू नहीं हैं. इसके बाद उन्होंने हेगड़े पर निशाना साधा है. इस बार प्रकाश राज ने शनिवार को अनंत कुमार हेगड़े के गुस्से पर प्रतिक्रिया दी है. राज ने कहा कि हेगड़े ने दलितों को गाली दी है बीजेपी को इसपर कार्रवाई करनी चाहिए. दरअसल, दलित समुदाय हेगड़े की संविधान बदलने को लेकर की गई टिप्पणी से नाराज है. दिसंबर से अभी तक उनका विरोध किया जा रहा है.

Advertisement
प्रकाश राज अनंत हेगड़े दलित
  • January 21, 2018 6:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

बेंगलुरू. कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री अनंत कुमार हेगड़े के संविधान बदलने और फिर दलितों पर विवादित बयान देने पर विवाद अभी तक जारी है. इस मामले पर अभिनेता प्रकाश राज ने नाराजगी जताते हुए हेगड़े पर निशाना साधा है. प्रकाश राज ने कहा कि अनंत कुमार हेगड़े ने उन दलितों को कुत्ता कहा है जो कि उनके संविधान पर दिए गए बयान का विरोध कर रहे थे. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि क्या बीजेपी अपनी पार्टी के शीर्ष नेता पर इसके लिए कार्रवाई करेगी?

दरअसल, शनिवार को केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े कर्नाटक के बेल्लारी में एक रोजगार मेले में जा रहे थे. वहां जाते समय कथित रूप से दलित समुदाय के कुछ लोगों ने उनका रास्ता रोक लिया था और उनके खिलाफ प्रदर्शन करने लगे. ये लोग संविधान पर की गई उनकी टिप्पणी से नाराज थे. यहां हेगड़े ने कहा कि हम आपकी मदद करने के लिए दृढ़संकल्पित हैं, हम आपके साथ रहेंगे चाहे कुछ भी हो जाए, हम लोग अपने लोगों की रक्षा के लिए कुछ भी करेंगे, हमलोग विरोध प्रदर्शन करने वाले कुछ गली के कुत्तों में फंसने वाले नहीं हैं. इसी को आधार बनाते हुए प्रकाश राज ने हेगड़े को निशाने पर लिया है.

बता दें कि दिसंबर महीने में अनंत हेगड़े ने कहा था कि वह संविधान का सम्मान करते हैं, लेकिन आने वाले समय में संविधान में बदलाव करने की जरूरत है, हम यहां यही करने आए हैं. हेगड़े ने आगे कहा था कि खुद को धर्मनिरपेक्ष बताने की कोशिश करने का एक नया चलन शुरू हो गया है. हेगड़े ने ब्राह्मण युवा परिषद और महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि धर्मनिर्पेक्ष कहलाने के बजाय जाति और धर्म के नाम पर अपनी पहचान बताएं तो मुझे खुशी होगी. धर्मनिर्पेक्ष और प्रगतिशील होने का दावा करने वाले वे हैं जिन्हें अपने मां बाप के खून का पता नहीं. हेगड़े के इस बयान के विरोध में संसद के दोनों सदनों में भी हंगामा हुआ था.

प्रकाश राज लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और अनंद हेगड़े पर निशाना साधते  रहे हैं. प्रकाश राज के बीजेपी के शीर्ष नेताओं पर हमलावर होने के बाद बीजेपी युवा मोर्चा के सदस्यों ने जनवरी माह में ही उस स्थान को गौमूत्र से पवित्र किया था जहां वे एक कार्यक्रम में शरीक हुए थे. 

कर्नाटक: एक्टर प्रकाश राज की सभा के बाद बीजेपी युवा मोर्चा ने मंच को गौमूत्र छिड़कर ‘पवित्र’ किया

Tags

Advertisement