Kapil Sibal On Rafale Deal: कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने वर्तमान नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक (सीएजी) राजीव महर्षि के बहाने मोदी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि फ्रांस से 36 राफेल फाइटर जेट के सौदे के समय राजीव महर्षि वित्त सचिव थे, ऐसे में वह इस करप्ट डील में अपनी भूमिका की जांच कैसे करेंगे. उन्होंने कहा कि राफेल डील को लेकर सोमवार को सीएजी रिपोर्ट आनी है और इसमें पीएम नरेंद्र मोदी को बचाने की कोशिश होगी.
नई दिल्लीः राफेल सौदे को लेकर कांग्रेस नरेंद्र मोदी सरकार पर लगातार हमलावर है और आए दिन पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस के अन्य नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोदी सरकार को एक के बाद एक मुद्दे पर घेरने को कोशिश में रहते हैं. इसी कड़ी में रविवार को कांग्रेस के सीनियर नेता कपिल सिब्बल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोदी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने साल 2014 के अक्टूबर में वित्त सचिव के रूप में नियुक्त और वर्तमान नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक (सीएजी) राजीव महर्षि के बहाने मोदी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि राफेल सौदा राजीव महर्षि की देखरेख में हुआ. मालूम हो कि भारत और फ्रांस के बीच 36 राफेल फाइटर जेट की डील को लेकर सोमवार यानी 11 फरवरी को सीएजी अपनी रिपोर्ट पेश करने वाली है जिसके बाद कांग्रेस और मोदी सरकार के बीच हंगामे बढ़ने के आसार है.