नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी (AAP) के सयोजक और दिल्ली के मुंख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, गोपाल राय और सत्येंद्र जैन पिछले 5 दिनों से दिल्ली को पूर्ण राज्य के दर्जे की मांग को लेकर उप उपराज्यपाल अनिल बैजल ऑफिस में धरने पर बैठे हैं. इस बीच विधायक कपिल मिश्रा ने एक बार फिर से केजरीवाल पर निशाना साधा है. साथ ही दिल्ली के लोगों के लिए पानी और दिल्ली में छाई धुंध के मुद्दे पर राष्ट्रपति को पत्र लिखा है. इसके अलावा कपिल मिश्रा ने 4 बीजेपी नेताओं के द्वारा भूख हड़ताल का ऐलान किया है.
कपिल मिश्रा ने अपने ट्विटर हैंडल से इसकी जानकारी देते हुए लिखा, ‘दिल्ली को पानी दो @ArvindKejriwal, पानी के लिए आज से दिल्ली CM के दफ़्तर में दिल्ली के एक सांसद और तीन MLA अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल शुरू कर रहे हैं. @Gupta_vijender @p_sahibsingh @mssirsa @KapilMishra_IND एक लेटर माननीय राष्ट्रपति महोदय को भी भेज रहे हैं @rashtrapatibhvn’ कपिल मिश्रा ने अपने ट्वीट में सीएम ऑफिस और दिल्ली सचिवालय में हड़ताल कर रहे दिल्ली विधानसभा में नेता विपक्ष और विधायक विजेंद्र गुप्ता, बीजेपी विधायक जगदीश प्रधान, विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा और बीजेपी सांसद प्रवेश साहिब सिंह को टैग किया है.
दिल्ली के सीएम और तीन मंत्रियों के उपराज्यपाल अनिल बैजल ऑफिस में धरने के विरोध में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) विधायक विजेंद्र गुप्ता, विधायक मनिंदर सिरसा, आम आदमी पार्टी के विधायक कपिल मिश्रा और बीजेपी सांसद प्रवेश साहिब सिंह ने 13 जून से हड़ताल कर रहे हैं. लेकिन आज कपिल मिश्रा ने खुद के अलावा विजेंद्र गुप्ता, विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा और बीजेपी सांसद प्रवेश साहिब सिंह के द्वारा अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल का ऐलान किया है.
बता दें कि 13 जून को दिल्ली सचिवालय में मुख्यमंत्री के ओ वेटिंग रूम में बीजेपी के नेताओं के साथ विधायक कपिल मिश्रा ने धरना शुरू किया था. इन लोगों की मांग थी कि आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को नौटंकी बंद कर काम पर वापस लौट आना चाहिए. जब तक ये नौंटकी बंद नहीं होगी हम अपना धरना जारी रखेंगे. कपिल मिश्रा आप के ही विधायक हैं. जो पिछले काफी समय से अपनी ही पार्टी के खिलाफ बयान व आरोप लगाकर पार्टी से दूरी बना चुके हैं.
भारत में हथियार बनाने वाली कई छोटी-बड़ी कंपनियां हैं, लेकिन अगर सबसे बड़ी कंपनियों की…
बीजेपी की गुंडागर्दी लगातार चल रही है और जहां-जहां चुनाव हो रहे हैं, हमने देखा…
कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए पति को तलाक की कार्यवाही के दौरान पत्नी को हर…
एक नवविवाहिता ने अपने पति के सांवले रंग से परेशान होकर शादी के कुछ समय…
अमेरिका के वर्तमान राष्ट्रपति जो बिडेन ने ऐसा कदम उठाया है. जिससे रूस और यूक्रेन…
बाहर की हवा जितनी प्रदूषित हो चुकी है, उतनी ही हमारे घर की हवा भी…