भोपाल, केंद्र सरकार द्वारा लाइ गई अग्निपथ योजना का पूरे देश में विरोध हो रहा है. इस योजना के विरोध में छात्र सडकों पर उतर आए हैं. एक ओर युवा इस योजना के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं तो वहीं राजनीतिक दल इसपर अपनी रोटियां सेंकने में लगे हैं. इसी कड़ी में मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि नई सैन्य भर्ती योजना ‘अग्निपथ’ सेना और नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाली है.
कमलनाथ ने कहा कि युवाओं के देश सेवा के जज्बे को पूरा न करने वाली यह अल्प सेवा और अल्प वेतन की भर्ती योजना है, जिसमे 4-6 साल की सेवा के बाद युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है. बता दें, पूरे देश के साथ मध्यप्रदेश में भी इस योजना का विरोध हो रहा है. मैं मध्य प्रदेश सरकार से आग्रह करता हूं कि नौजवानों की मांग को लाठी और डंडे के दम पर कुचलने की कोशिश न करें, बल्कि युवाओं की भावनाओं को समझने की कोशिश करें. प्रदेश सरकार को देश हित में नौजवानों के भविष्य के अधिकार को छीनने की बजाय केंद्र सरकार को तत्काल इस योजना को वापस लेना चाहिए. युवा साथियों से अपील है कि उग्र आंदोलन के स्थान पर सत्याग्रह का मार्ग चुने और दृढ़ता के साथ अपनी मांग पर अड़े रहे.
केंद्र सरकार द्वारा लाइ गई अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग करते हुए बिहार के छात्र सड़कों पर उतर आए हैं. बिहार के छात्र-युवा संगठन आइसा-इनौस, रोजगार संघर्ष संयुक्त मोर्चा और सेना भर्ती जवान ने प्रदर्शन शुरू कर दिया है. इन संगठनों ने मोदी सरकार को 72 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि अगर सरकार राष्ट्रीय सुरक्षा से खिलवाड़ और युवाओं का मजाक उड़ाने वाली इस योजना को वापस नहीं लेती, तो 18 जून को बिहार बंद और फिर भारत बंद किया जाएगा. वहीं आरजेडी ने भी 18 जून को बिहार बंद का ऐलान किया है.
अग्निपथ योजना का देशभर में हो रहा विरोध? जानें क्यों भड़के हैं युवा
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…