MP Election: कांग्रेस आलाकमान ने नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त करने का दिया निर्देश, कमलनाथ से मांगा इस्तीफा!

नई दिल्ली। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली हार के बाद दिल्ली पहुंचे कमलनाथ ने मंगलवार को पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी से मुलाकात की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंगलवार शाम साढ़े सात बजे दिल्ली में खरगे के आवास पर हुई मीटिंग में कांग्रेस महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल भी मौजूद थे। इस दौरान पार्टी आलाकमान ने कमलनाथ को मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने और नया प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त करने का निर्देश भी दिया।

एमपी में कांग्रेस की हार

मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को कुल 230 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग हुई थी और रविवार को तीन अन्य राज्यों छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना के साथ परिणाम आए। कांग्रेस की हार के बाद रविवार को पत्रकारों से बात करते हुए कमलनाथ ने कहा था कि हम मध्य प्रदेश के मतदाताओं के जनादेश को स्वीकार करते हैं। उन्होंने कहा कि हम विपक्ष की भूमिका निभाएंगे। उन्होंने भाजपा को बड़ी जीत के लिए बधाई दी और उम्मीद जताई कि बीजेपी राज्य की जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करेगी।

पदाधिकारियों के साथ हार पर मंथन

बता दें कि कमलनाथ ने मंगलवार को दिन में भोपाल स्थित मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों और पदाधिकारियों के साथ चुनाव परिणाम पर समीक्षा बैठक की। उन्होंने एक पोस्ट में कहा कि प्रत्याशियों और विधायकों ने जो प्राथमिक रिपोर्ट दी है, उस पर गंभीरता से चिंतन करने की जरूरत है और शीघ्र ही सभी प्रत्याशी विस्तृत रिपोर्ट मुझे देंगे। उन्होंने कहा कि हम इस हार से सबक ले रहे हैं, कमियों को दूर कर रहे हैं और आम चुनाव की तैयारी में आज से ही जुट रहे हैं।

Tags

India News In HindiKamal Nathlatest india news updatesmallikarjun khargemp election resultsRahul Gandhi
विज्ञापन