नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव करीब हैं। अन्य पार्टियों के साथ देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस (Congress) भी चुनावी तैयारियों में लगी हुई है, लेकिन इस बीच कांग्रेस को बड़ा झटका लग सकता है। कांग्रेस पार्टी को यह झटका मध्य प्रदेश में लग सकता है। दरअसल, खबरों के मुताबिक, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) और […]
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव करीब हैं। अन्य पार्टियों के साथ देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस (Congress) भी चुनावी तैयारियों में लगी हुई है, लेकिन इस बीच कांग्रेस को बड़ा झटका लग सकता है। कांग्रेस पार्टी को यह झटका मध्य प्रदेश में लग सकता है। दरअसल, खबरों के मुताबिक, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) और सांसद बेटे नकुलनाथ रविवार (18 फरवरी) को भाजपा (BJP) में शामिल हो सकते हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि, कमलनाथ और नकुलनाथ रविवार शाम लगभग पांच बजे बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।
नकुलनाथ की सोशल मीडिया प्रोफाइल से कांग्रेस पार्टी के नाम और लोगो गायब होने से उनके पार्टी छोड़ने की अटकलें तेज हो गई हैं। उन्होंने एक्स, इंस्टाग्राम और फेसबुक तीनों ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से लोगो और पार्टी का नाम हटाया है। इसकी जगह उन्होंने लिखा है कि संसद सदस्य, छिंदवाड़ा (मध्य प्रदेश)। बता दें कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद से ही कमलनाथ के भाजपा में शामिल होने की चर्चाएं थीं। अब बेटे की प्रोफाइल से कांग्रेस का नाम हटना इन बातों को और भी ज्यादा आधार दे रहा है।
यहां गौर करने वाली बात यह भी है कि कमलनाथ का छिंदवाड़ा दौरा भी रद्द हो गया है। नकुलनाथ के सोशल मीडिया से कांग्रेस का लोगो और नाम हटाने से पहले ही इस दौरे को कैंसिल कर दिया गया। कमलनाथ का 14 से 18 फरवरी तक छिंदवाड़ा में कार्यक्रम था। हालांकि, छिंदवाड़ा दौरा बीच में छोड़कर ही कमलनाथ अपने बेटे नकुलनाथ के साथ अचानक दिल्ली पहुंचे हैं।