भोपाल: मध्य प्रदेश में कांग्रेस के अध्यक्ष और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भाजपा और सीएम शिवराज सिंह चौहान पर बड़ा हमला बोला है। कमलनाथ ने कहा कि एमपी के हर गाँव, हर बस्ती, हर शहर के हर मतदाता तक अब यह बात फैल गयी है कि भाजपा बस दिखाने के लिए 2023 का विधानसभा का चुनाव लड़ रही है दरअसल बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व का लक्ष्य 2024 का आम चुनाव है, जिसमें भी उसे हार ही दिख रही है।
कमलनाथ ने कहा कि भाजपा जानती है कि वो विधानसभा चुनाव बुरी तरह हार रही है तो ऐसे में BJP के केंद्रीय चुनावी रणनीतिकारों ने यह सोचा कि जनता का आक्रोश और गुस्सा 2024 से पहले ही 2023 में ही निकलकर कुछ कम हो जाए तो शायद 2024 में भाजपा अपनी शर्मनाक हार के अंतर को थोड़ा कम कर सके। उन्होंने कहा कि इसीलिए बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व विधानसभा चुनाव में अपने सांसदों को लड़वाने पर जोर दे रहा है।
मध्य प्रदेश कांग्रेस चीफ ने दावा किया कि जब विधानसभा चुनाव में ही यह सांसद हार जाएँगे तो इनको 2024 के लोकसभा चुनाव में टिकट न देने का बहाना यह कहकर मिल जाएगा कि जो भला विधानसभा नहीं जीत पाए वह लोकसभा क्या जीतेंगे, ऐसे में फिर नए प्रत्याशी लाकर भाजपा एन्टी इन्कम्बेन्सी को थोड़ा कम कर सकेगी। कमलनाथ ने दावा किया है कि इसीलिए दिल्ली और भोपाल की बीजेपी में एक अदृश्य युद्ध चल रहा है। भाजपा की आशीर्वाद यात्राओं से लेकर चुनावी मंचों तक यह आपसी मनमुटाव भाजपा के नेताओं के चेहरों और भाषणों में साफ दिख रहा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के नारों में आवाज है, विश्वास नहीं।
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…