Kamal Hassan On Kashmir Issue: दक्षिण भारत के दिग्गज अभिनेता कमल हसन ने कश्मीर में जनमत संग्रह कराने की मांग की है. मक्कल निधि मय्यम नामक राजनीतिक दल का गठन कर सियासी मैदान में कूद चुके कमल हसन ने भारत सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर क्यों भारत सरकार डर रही है?
चेन्नई. Kamal Hassan On Kashmir Issue: दक्षिण भारत के दिग्गज अभिनेता और हाल ही में राजनीतिक पार्टी “मक्कल निधि मय्यम” का गठन कर सियासी मैदान में कूदे कमल हसन के कश्मीर में जनमत संग्रह कराने की मांग की है. चेन्नई में रविवार को आयोजित एक जनसभा में कमल हसन ने कहा कि कश्मीर में जनमत संग्रह कराना चाहिए. कमल हसन ने सवालिया लहजे में बयान देते हुए कहा कि आखिर भारत सरकार किस बात से डर रही है.
लोगों को संबोधित करते हुए कमल हसन ने कहा कि हमारे जवान क्यों मारे जा रहे हैं? हमारे घर चौकीदार को क्यों मरना चाहिए? अगर दोनों देशों के राजनेता ठीक से काम करें तो किसी जवान को मरना नहीं पड़ेगा. साथ ही लाइन ऑफ कंट्रोल भी नियंत्रण में रहेगा. बता दें कि कश्मीर सम्सया के हल के लिए पहले भी कई लोग जनमत संग्रह कराने की मांग कर चुके हैं.
Makkal Needhi Maiam leader Kamal Hassan at an event in Chennai yesterday: Why India is not holding a plebiscite in Kashmir? What are they (Indian government) afraid of? pic.twitter.com/9M6bS5JoWV
— ANI (@ANI) February 18, 2019
Makkal Needhi Maiam leader Kamal Hassan at an event in Chennai yesterday: Why do the soldiers die? Why should our home's watchman die? If politicians on both sides (in India & in Pakistan) behave properly, no soldier needs to die. The Line of Control will be under control. pic.twitter.com/ec7tDrQwIn
— ANI (@ANI) February 18, 2019
गौरतलब हो कि कश्मीर विवाद के निपटारे के लिए पाकिस्तान की ओर से कई बार जनमत संग्रह की बात की गई है. लेकिन भारत सरकार ने इस पर अब तक कोई स्पष्ट रूख जाहिर नहीं किया है. हालांकि इस विवाद की जड़ में जाए तो हम पाते है कि आजादी के तुरंत बाद भारतीय प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने कश्मीर विवाद के निपटारे के लिए संयुक्त राष्ट्र संघ की शरण ली थी. नेहरू के इस कदम को कई विशेषज्ञ भारत के गलत ठहराते है.
कमल हसन से कुछ दिनों पहले सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने भी कश्मीर में जनमत संग्रह कराने की मांग की थी. हालांकि इस बयान के कारण प्रशांत भूषण को आलोचना का शिकार भी होना पड़ा था.
Pulwama Encounter Live Updates: एनकाउंटर में पुलवामा हमले का मास्टरमाइंड कामरान और अब्दुल गाजी ढेर, मुठभेड़ में मेजर समेत 4 जवान शहीद
Kulbhushan Jadhav Case ICJ: भारत-पाक तनाव के बीच आज अंतरराष्ट्रीय कोर्ट ऑफ जस्टिस में होगी कुलभूषण जाधव केस पर सार्वजनिक सुनवाई