नई दिल्ली.Congress Leaders Resign: लोकसभा चुनाव 2019 में हार के बाद से कांग्रेस में इस्तीफों का दौर लगातार जारी है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद अब पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव ज्योतिरादत्य सिंधिया ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. खबर ये भी है कि कांग्रेस में अहम पदों पर रहे विवेक तन्खा और कांग्रेस महासचिव दीपक बाबरिया ने भी अपने-अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है. विवेक तन्खा मध्य प्रदेश से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद हैं और सुप्रीम कोर्ट के सीनियर जज हैं. मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ ने भी मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रभारी के पद से इस्तीफा दे दिया है. इससे पहले उत्तराखंड के सीएम और ऑल इंडिया कांग्रेस महासचिव के पद से इस्तीफा दे दिया है. वहीं महाराष्ट्र के कांग्रेस अध्यक्ष मिलिंद देवड़ा ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. वहीं महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष मिलिंद देवड़ा ने भी अपने पद से इस्तीफा दिया है.
रविवार सुबह मध्य प्रदेश कांग्रेस के सीनियर नेता और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लोकसभा चुनाव 2019 में पार्टी की हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा की. इसी दौरान विवेक तन्खा और दीपक बाबरिया के इस्तीफे की भी खबर आई. इस हफ्ते कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा इस्तीफा देने और ये बात कहने की कांग्रेस की हार के लिए लोगों को जिम्मेदारी लेनी होगी और जिम्मेवारी लेते हुए पार्टी की भलाई के लिए काम करना होगा, इसके बाद से लगातार कांग्रेस के प्रमुख नेता लोकसभा चुनाव में हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे रहे हैं.
उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस की करारी हार हुई है. पार्टी के कई दिग्गज बीजेपी नेता से हार गए. हालांकि लोकसभा चुनाव 2014 में मिली कुल 44 सीटों से इस बार 8 ज्यादा मिला, लेकिन कांग्रेस पर बीजेपी की भारी जीत से अध्यक्ष राहुल गांधी समेत सभी नेताओं का मनोबल टूट गया और वे हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए पार्टी से इस्तीफा देने लगे. अब कांग्रेस की आगे की रणनीति क्या होगी और पार्टी की कमान किसे मिलेगी, ये देखने वाली बात होगी. फिलहाल कांग्रेस के सीनियर नेता मोतीलाल वोरा को कांग्रेस का अंतरिम अध्यक्ष बनाए जाने की खबरें हैं.
जानकारी के मुताबिक जम्मू- कश्मीर के बीजेपी अध्यक्ष रविंद्र रैना पर गाज गिरना तय है।…
झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में बीजेपी को करारी हार का सामना करना पड़ा है। झारखंड…
Virat Kohli: ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के साथ विराट कोहली का विवाद कोई नया नहीं है. सैम…
सियासी गलियारों में चल रही चर्चाओं की मानें तो नया बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीएम देवेंद्र…
WTC Final 2025 Lord's London: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच लंदन के लॉर्ड्स में…
Pro Kabaddi League 2024: हरियाणा स्टीलर्स ने फाइनल में पटना पाइरेट्स को हराकर इतिहास रच…