Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • Jyotiraditya Scindia Meets Shivraj Singh Chouhan: शिवराज सिंह चौहान से मिले ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया, मध्य प्रदेश में सियासी उथल-पुथल की अटकलें

Jyotiraditya Scindia Meets Shivraj Singh Chouhan: शिवराज सिंह चौहान से मिले ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया, मध्य प्रदेश में सियासी उथल-पुथल की अटकलें

Jyotiraditya Scindia Meets Shivraj Singh Chouhan: मध्य प्रदेश की राजनीति में चर्चाओं का माहौल गर्म हो गया है क्योंकि सोमवार रात कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया अचानक पूर्व मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलने उनके घर पहुंचे. दोनों के बीच बंद कमरे में लगभग 40 मिनट तक मीटिंग चली और घर के बाहर मीडिया इकट्ठा हो गई.

Advertisement
Jyotiraditya Scindia Meets Shivraj Singh Chouhan
  • January 22, 2019 12:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

भोपाल. सोमवार रात कांग्रेस नेता ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया अचानक मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलने उनके घर पहुंचे. इसी के बाद मध्‍य प्रदेश का राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है. शिवराज के घर पर दोनों नेताओं की मीटिंग हुई. ये मीटिंग एक बंद कमरे में लगभग 40 मिनट तक चली. इस खबर के मिलते ही शिवराज सिंह चौहान के घर के बाहर मीडिया जमा हो गई. दोनों अपनी बातचीत के बाद साथ बाहर आए और पत्रकारों से मिले. दोनों ने बाहर आकर पत्रकारों से बातचीत के दौरान अपनी इस मुलाकात को शिष्‍टाचार भेंट बताया. अंत में दोनों ने पत्रकारों से कहा कि बातचीत अच्‍छी रही.

इसी के बाद अंदाजा लगाया जा रहा है कि दोनों के बीच हुई ये मुलाकात और इसमें हुई बातचीत मध्‍य प्रदेश की राजनीति के भविष्य और आने वाले लोकसभा चुनाव से जुड़ी थी. सूत्रों का कहना है कि ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया सोमवार शाम को 6:15 बजे अपने दो करीबियों के घर शोक व्‍यक्‍त करने गए थे. वहां से लौटते वक्त उन्‍होंने अचानक शिवराज सिंह के घर जाकर उनसे मिलने का मन बना लिया. शिवराज भी अपने दिल्‍ली दौरे से लौटे थे. कहा जा रहा है कि सिंधिया के इस फैसले से सभी हैरान थे. सिंधिया को शिवराज सिंह चौहान से मिलने की अनुमति मिलते ही वो उनसे मिलने चले गए.

बता दें कि शिवराज सिंह चौहान ने भी ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया का खुशी के साथ स्‍वागत किया. दोनों ने लगभग 40 मिनट तक बातचीत की. बातचीत के बाद बाहर आकर ज्‍योतिरादित्‍य ने कहा यह शिष्‍टाचार भेंट थी. हमने कई मुद्दों पर बातचीत की है. पत्रकारों ने ज्योतिरादित्य सिंधिया से पूछा की विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान तो बीजेपी ने उनके खिलाफ माफ करो महाराजा कहकर प्रचार किया था फिर अब ये मुलाकात. इस पर ज्‍योतिरादित्‍य ने जवाब किया कि मैं आजीवन रिश्तों में नफरत लेकर चलने वाला व्‍यक्ति नहीं हूं. मैं रात गई, बात गई में विश्‍वास करता हूं. वहीं शिवराज ने अपनी इस मुलाकात पर कहा कि हमने मुलाकात की और चर्चा की, लेकिन कोई शिकायत या बुरी भावना नहीं है.

Rahul Gandhi May Contest from 3 Seats: लोकसभा 2019 चुनाव में अमेठी के अलावा दो और सीटों पर चुनाव लड़ सकते हैं कांग्रेस चीफ राहुल गांधी

Beti Bachao Beti Padhao: बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान का 56 प्रतिशत फंड हुआ पब्लिसिटी पर खर्च!

Tags

Advertisement