Jyotiraditya Scindia Leaving Congress: कांग्रेस विधायक सुरेश रथखेड़ा ने कहा- अगर पार्टी छोड़ेंगे ज्योतिरादित्य सिंधिया तो हम भी जाएंगे साथ

Jyotiraditya Scindia Leaving Congress, Congress Chodenge Jyotiraditya Scindia: कांग्रेस विधायक सुरेश रथखेड़ा ने कहा- अगर ज्योतिरादित्य सिंधिया पार्टी छोड़ेंगे तो हम भी उनके साथ जाएंगे. उन्होंने ये भी कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया अपनी पार्टी शुरू करने की क्षमता रखते हैं. हालांकि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोमवार को अपने ट्विटर बायो में बदलाव करने के बाद शुरू हुई पार्टी छोड़ने की अटकलों को खारिज कर दिया था. उन्होंने कहा था मैंने एक महीने पहले ट्विटर बायो बदला था.

Advertisement
Jyotiraditya Scindia Leaving Congress: कांग्रेस विधायक सुरेश रथखेड़ा ने कहा- अगर पार्टी छोड़ेंगे ज्योतिरादित्य सिंधिया तो हम भी जाएंगे साथ

Aanchal Pandey

  • November 28, 2019 8:31 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

शिवपुरी. मध्य प्रदेश के शिवपुरी के पोहरी विधायक सुरेश रथखेड़ा ने बुधवार को यह दावा किया कि यदि ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस पार्टी छोड़ने और अपनी खुद की पार्टी बनाने का फैसला करते हैं तो सुरेश उन्हें फॉलो करने वाले पहले व्यक्ति होंगे. उन्होंने कहा, सबसे पहले, मुझे नहीं लगता कि श्रीमंत महाराज साहेब (ज्योतिरादित्य सिंधिया, जो एक शाही परिवार से हैं) कांग्रेस छोड़ देंगे क्योंकि मुझे नहीं लगता कि वह कभी किसी अन्य पार्टी में शामिल होंगे. वह अपनी खुद की पार्टी शुरू कर सकते हैं, यह उनकी ताकत है. उन्होंने कहा, अगर वह ऐसा करते हैं, तो मैं उनके साथ जाने वाला पहला व्यक्ति बनूंगा. मेरे लिए वह सबसे पहले आते हैं.

दरअसल ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस छोड़ने के दावों के साथ सोशल मीडिया और राजनीतिक गलियारों में चर्चा चल रही है. हालांकि, सिंधिया ने सोमवार को अपने ट्विटर बायो में बदलाव करने के बाद शुरू हुईं पार्टी छोड़ने की अटकलों को खारिज कर दिया था. उन्होंने अपने आधिकारिक हैंडल से ट्वीट किया और कहा, लगभग एक महीने पहले किए गए ट्विटर प्रोफाइल परिवर्तन पर हास्यास्पद हंगामा! उन्होंने मीडिया से कहा कि एक महीने पहले, मैंने ट्विटर पर अपना बायो बदल दिया था. लोगों की सलाह पर मैंने अपना बायो छोटा कर दिया था. इस बारे में अफवाहें निराधार हैं.

बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पार्टी के नाम और अपने पद को बायो से हटा दिया और उनके नए ट्विटर बायो में केवल लोक सेवक और क्रिकेट उत्साही लिखा दिखा. इसी के बाद चर्चा शुरू हो गई कि वह पार्टी छोड़ सकते हैं. बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपनी पार्टी के खिलाफ एक स्टैंड लेते हुए, जम्मू और कश्मीर में धारा 370 को निरस्त करने के बीजेपी की केंद्र सरकार के फैसले का समर्थन किया था. पिछले महीने, सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस को आत्ममंथन करने की जरूरत है.

Also read, ये भी पढ़ें: Nirmala Sitharaman on Recession: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किया दावा- भारत में मंदी नहीं, केवल विकास में आई कमी

Shortest Tenure CM in India: बीजेपी के देवेंद्र फडणवीस का महज 80 घंटे में सीएम पद से इस्तीफा, फिर भी नहीं तोड़ पाए इनका रिकॉर्ड, जानें कितने समय तक किसने संभाली मुख्यमंत्री पद की कुर्सी

Sambit Patra Uddhav Thackeray Controversial Remark: महाराष्ट्र में सरकार गिरने के बाद बौखलाए बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने उद्धव ठाकरे के लिए कहा- मैं सोनिया गांधी के सामने झुकने वाला हिजड़ा नहीं हूं

Ajit Pawar to Become Maharashtra Dy CM: एक दिन पहले महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम पद से इस्तीफा देने वाले एनसीपी नेता अजित पवार फिर बन सकते हैं उपमुख्यमंत्री

Tags

Advertisement