Jyotiraditya Scindia Joins BJP: राहुल गांधी के करीबी दोस्त कहे जाने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस से 18 साल तक जुड़े रहने के बाद अचानक पीएम नरेंद्र मोदी की भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. जिसपर सोशल मीडिया पर कांग्रेस- बीजेपी समर्थकों की जमकर प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं. ट्विटर पर #VibhishanScindia भी ट्रेंड कर गया.
नई दिल्ली. सोनिया गांधी की कांग्रेस से 18 साल तक जुड़े रहे राहुल गांधी के करीबी दोस्त कहे जाने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया अचानक पीएम नरेंद्र मोदी की भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. सिंधिया के इस कदम की किसी को भी भनक नहीं थी. एक भाजपा नेता जफर इस्लाम ने कथित तौर पर सिंधिया की पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात कराई जिसके बाद सिंधिया ने बीजेपी का हाथ थाम लिया. अब सिंधिया का भाजपा में पहुंच जाना राजनीतिक चमत्कार से तो कम नहीं है, इसी वजह सोशल मीडिया पर कांग्रेस और बीजेपी समर्थकों की तीखी बहस देखने को मिल रही है.
सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर यूजर्स लगातार #VibhishanScindia के साथ पोस्ट शेयर और रिट्वीट कर रहे हैं. इस हैशटैग पर लोगों की सबसे अधिक प्रतिक्रियाएं देखने को मिली हैं जिस चलते ये हैशटैग अब ट्विटर के टॉप ट्रेंड्स में दिखाई दे रहा है. यूजर्स रिट्वीट्स और कमेंट्स के साथ कई मीम्स भी शेयर कर रहे हैं.
ट्विटर पर एक यूजर ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा में शामिल होने पर कहा ” शिवराज जी इशारों में सिंधिया जी को समझा रहे हैं कि “विभीषण” बनकर दुश्मन खेमे की सारी “सूचना” देकर कट लें। आगे कोई रोल नहीं। न उपयोगिता। वाह शिवराज जी , महाराज के सामने खोल दिया राज!!.”
शिवराज जी इशारों में सिंधिया जी को समझा रहे हैं कि "विभीषण" बनकर दुश्मन खेमे की सारी "सूचना" देकर कट लें। आगे कोई रोल नहीं। न उपयोगिता। वाह शिवराज जी , महाराज के सामने खोल दिया राज!! https://t.co/uvzmzMbRfC
— Rohini Singh (@rohini_sgh) March 12, 2020
Being called Vibhishan isn’t much of a compliment for Scindia. https://t.co/uvzmzMbRfC
— Rohini Singh (@rohini_sgh) March 12, 2020
Hello Vibhishan Scindia you don't deserve my respect you betray own father idealogy. I hate it. Boss pic.twitter.com/87Lu4MYvnv
— Ansari Sakoor (@AnsariSakoor) March 13, 2020
https://twitter.com/ashoswai/status/1238170720657645568
https://twitter.com/sacchimanju/status/1238406874090921984
https://twitter.com/brfharbans/status/1238550784998027266
MP Govt Crisis: बीजेपी का ऑपरेशन कमल जारी, मध्य प्रदेश के बाद हो सकती है राजस्थान की बारी !