शिवपुरी. मध्य प्रदेश के गुना से कांग्रेस उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शनिवार को लोकसभा 2019 चुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. ग्वालियर राजघराने से ताल्लुक रखने वाले सिंधिया के पास कई प्रॉपर्टीज हैं, जिसमें एक महल भी शामिल है. यह उन्हें विरासत में मिला था. हलफनामे के मुताबिक उनके पास एक बीएमडब्ल्यू कार भी है. उनके पूर्वजों की संपत्ति में ग्वालियर में 40 एकड़ में फैला जल विलास पैलेस है. महाराष्ट्र के श्रीगोंडा में 19 एकड़ और लिंबन गांव में 43 एकड़ की संपत्ति है. साथ ही वह कई अन्य रिहायशी संपत्तियों के भी मालिक हैं.
एफि़डेविट के अनुसार, ज्योतिरादित्य सिंधिया के पास ग्वालियर में 40 एकड़ में बना जय विलास पैलेस, महाराष्ट्र के श्रीगोंडा में 19 एकड़ और लिंबन गांव में 53 एकड़ जमीन है. इसके अलावा हिरनवन कोठी, शांति निकेतन, छोटी विश्रांति, विजय भवन, पिकनिक स्पॉट, बूट बंगला, इलेक्ट्रिक पावर हाउस रोशनी घर, रेलवे कैरिज घंटी घर, रानी महल जैसी संपत्तियां भी हैं, जिनकी कीमत 2,97,00,48,500 रुपये है.
सिंधिया ने शपथ पत्र में बताया कि उनके पास 3 करोड़ 1 लाख 87 हजार रुपए से ज्यादा की एफडीआर और 3 करोड़ 33 लाख 39 हजार 827 रुपए की चल संपत्ति है. बीते साल सिंधिया ने इनकम टैक्स भरते हुए अपनी सालाना आय 1 करोड़ 51 लाख 56 हजार रुपए बताई. जबकि उनकी पत्नी प्रियदर्शिनी राजे की वार्षिक आय ढ़ाई लाख रुपए बताई गई. सिंधिया के पास मुंबई में दो आवास भी हैं जिनकी कीमत 31 करोड़ 97 लाख 70 हजार रुपए है. इसके साथ ही उनके पास 1960 मॉडल की बीएमडब्ल्यू कार है.
सिंधिया की छवि बेदाग है. न तो उन पर किसी तरह का आपराधिक मामला दर्ज है और न ही किसी मामले में दोषी ठहराया गया है. सिंधिया ने देहरादून के दून स्कूल से स्कूली शिक्षा हासिल की है. उन्होंने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से इकनॉमिक में बीए और स्टैनफोर्स यूनिवर्सिटी से एमबीए की डिग्री हासिल की है. उनके एक बेटा और एक बेटी है. सिंधिया की गुना लोकसभा सीट पर 12 मई को मतदान होना है.
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि यह बदकिस्मती है कि इंडिया गठबंधन की कोई बैठक नहीं…
अमृता सुभाष ने एक बार खुलासा किया था कि 'सेक्रेड गेम्स' की शूटिंग के दौरान…
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है। केजरीवाल ने अपने पत्र…
महाराष्ट्र के पंचगनी हिल स्टेशन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
होटल और ट्रैवल बुकिंग कंपनी ओयो होटल्स ने हाल ही में अपनी नई नीति के…
बोनी ब्लू पहले ये दावा कर चुकी है कि वो 158 छात्रों के साथ संबंध…