Justice Sunil Gaur New Chairperson Of Appellate Tribunal For PMLA: आईएनएक्स मीडिया केस में पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम की जमानत याचिका खारिज करने वाले दिल्ली हाई कोर्ट के पूर्व जज सुनील गौड़ को प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग ऐक्ट (PMLA) कोर्ट का चेयरमैन नियुक्त किया गया है. सुनील गौड़ को पीएमएलए कोर्ट का चेयरमैन बनाने के फैसले की कांग्रेस ने आलोचना की है और इस मामले पर तंज कसा है. बुधवार सुबह कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा- ये है नए भारत में न्याय की दशा और दिशा!
नई दिल्ली. Justice Sunil Gaur New Chairperson Of Appellate Tribunal For PMLA: कांग्रेस को दिग्गज नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम की गिरफ्तारी में प्रमुख भूमिका निभाने वाले यानी आईएनएक्स मीडिया केस में चिदंबरम की जमानत याचिका खारिज करने वाले दिल्ली हाई कोर्ट के पूर्व जज सुनील गौड़ को प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग ऐक्ट (PMLA) कोर्ट का चेयरमैन नियुक्त किया गया है. बुधवार को सुनील गौड़ को पीएमएलए के अपीलेट ट्राइब्यूनल का चेयरमैन बनाया गया. कई अहम मामलों में फैसला सुनाने वाले सुनील गौड़ बीते 23 अगस्त को रिटायर हुए हैं, जिसके बाद उन्हें पीएमएलए कोर्ट का चेयरमैन नियुक्त कर बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. पीएमएलए कोर्ट मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामलों की सुनवाई करती है. सुनील गौड़ को पीएमएलए कोर्ट का चेयरमैन बनाने के फैसले की कांग्रेस ने आलोचना की है और इस मामले पर तंज कसा है. बुधवार सुबह कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा- ये है नए भारत में न्याय की दशा और दिशा!
पी. चिदंबरम की बेल याचिका खारिज करते हुए उन्हें आईएनएक्स मीडिया मामले का मुख्य साजिशकर्ता बताया. सुनील गौड़ ने आईएनएक्स मीडिया केस को मनी लॉन्ड्रिंग का ऐतिहासिक मामला बताया. सुनील गौड़ ने कहा कि पी. चिदंबरम को जमानत देने से समाज को गलत मेसेज जाएगा. यहां बता दूं कि पीएमएलए कोर्ट के चेयरमैन के रूप में सुनील गौड़ की पी. चिदंबरम के मामले पर भी नजर रहेगी. सुनील गौड़ को साल 2008 में हाई कोर्ट का जज बनाया गया था.
A telling story on state of justice in ‘New India’!
ये है ‘नए भारत’ में न्याय की दशा और दिशा! https://t.co/G53diNKcUd
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) August 28, 2019
उल्लेखनीय है कि सुनील गौड़ ने जज के कार्यकाल में कई अहम मामलों पर सुनवाई की, जिसमें नैशनल हैराल्ड मामले में राहुल गांधी और सोनिया गांधी की कथित भूमिका और उनके खिलाफ केस चलाने की इजाजत देने के साथ ही मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ के भतीजे रतुल पुरी के खिलाफ अगुस्टा वेस्टलैंड मामले में मनी लॉन्ड्रिंग का केस चलाने और जमानत याचिका खारिज करने का फैसला भी है. सुनील गौड़ ने मोईन कुरैशी के खिलाफ भी मनी लॉन्ड्रिंग मामले की सुनवाई की थी.