जेपी नड्डा ने संभाली बग्गा मामले की कमान,  AAP को घेरने के लिए बनाई ये खास रणनीति

नई दिल्ली।तेजिंदर बग्गा की गिरफ्तारी मामले में अब सियासत तेज होने जा रही है. दिल्ली बीजेपी के नेता अब इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी को कई अन्य मुद्दों के साथ घेरने की तैयारी कर रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी की दिल्ली इकाई से आम आदमी पार्टी […]

Advertisement
जेपी नड्डा ने संभाली बग्गा मामले की कमान,  AAP को घेरने के लिए बनाई ये खास रणनीति

Pravesh Chouhan

  • May 8, 2022 2:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली।तेजिंदर बग्गा की गिरफ्तारी मामले में अब सियासत तेज होने जा रही है. दिल्ली बीजेपी के नेता अब इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी को कई अन्य मुद्दों के साथ घेरने की तैयारी कर रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी की दिल्ली इकाई से आम आदमी पार्टी पर हमले तेज करने को कहा है. नड्डा को दिल्ली भाजपा नेता तजिंदर बग्गा के खिलाफ पंजाब पुलिस की कार्रवाई की जानकारी दी गई जिसके बाद नड्डा ने यह आदेश दिया है. बीजेपी अध्यक्ष ने दिल्ली के नेताओं से दिल्ली सरकार की कमियों को उजागर करने को भी कहा है, जिसके लिए रणनीति भी तैयार की गई है.

नड्डा ने संभाली बग्गा मामले की कमान

नड्डा ने शनिवार को दिल्ली भाजपा प्रमुख आदेश गुप्ता, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत जय पांडा, महासचिव (संगठन) दिल्ली सिद्धार्थन सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की. नड्डा को बग्गा प्रकरण और मामले में पार्टी द्वारा की गई कार्रवाई से अवगत करा दिया गया है. आने वाले दिनों में संगठनात्मक कार्यों के विवरण पर भी चर्चा की गई और एक विस्तृत रोडमैप तैयार किया गया.

वहीं भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा को शनिवार रात मोहाली कोर्ट द्वारा जारी गैर जमानती गिरफ्तारी वारंट से राहत मिली है. बग्गा ने देर शाम पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. जिसके बाद हाईकोर्ट ने बग्गा को बड़ी राहत देते हुए उसके खिलाफ मोहाली कोर्ट द्वारा जारी वारंट पर अगली सुनवाई 10 मई तक के लिए रोक दी है. हाईकोर्ट के जस्टिस अनूप चितकारा ने मोहाली कोर्ट के आदेश पर रोक लगाते हुए पंजाब सरकार को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है.

 

यह भी पढ़े:

एलपीजी: आम लोगों का फिर बिगड़ा बजट, घरेलू रसोई गैस सिलेंडर 50 रूपये हुआ महंगा

Advertisement