नई दिल्ली। छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री के चयन ने हर किसी को हैरान कर दिया है। तमाम अटकलों और बड़े दावेदारों के बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने जिस तरह एकदम नए चेहरों की घोषणा की, उसने सभी को चौंका दिया है। इसके बाद अब बीजेपी संगठन के वर्किंग सिस्टम को लेकर […]
नई दिल्ली। छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री के चयन ने हर किसी को हैरान कर दिया है। तमाम अटकलों और बड़े दावेदारों के बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने जिस तरह एकदम नए चेहरों की घोषणा की, उसने सभी को चौंका दिया है। इसके बाद अब बीजेपी संगठन के वर्किंग सिस्टम को लेकर भी बातें हो रही हैं। इन चर्चाओं के बीच भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी आलाकमान की तरफ से मुख्यमंत्रियों और मंत्रियों की चयन प्रक्रिया को लेकर विस्तार से बताया है।
एक न्यूज चैनल के कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस मुद्दे पर खुलकर बात की। नड्डा ने बताया कि बीजेपी में सभी कार्यकर्ताओं पर गहराई से नजर रखी जाती है। उन्होंने कहा कि हम उनके इतिहास, उनकी गतिविधियों और उनकी प्रतिक्रियाओं पर नजर रखते हैं। नड्डा ने बताया कि हमारे पास अपने कार्यकर्ताओं का एक विशाल डेटा बैंक है। हम समय-समय पर इसको देखते रहते हैं।
जेपी नड्डा ने बताया कि जब विधानसभा चुनाव की घोषणा हुई और जब से हमने प्रत्याशियों को टिकट दिए तभी से हमने यह चयन प्रक्रिया भी शुरू कर दी थी कि हमारा नेता कौन होगा, विपक्ष या फिर सत्ता पक्ष के लिए कौन अच्छा नेता होगा। उन्होंने कहा कि पार्टी में यह एक सतत प्रक्रिया है। इसको लेकर गहन मंत्रणा होती है। नड्डा ने कहा कि यही बात कैबिनेट चयन के लिए भी लागू होती है।