कार्यकर्ता के घर पहुंचकर जेपी नड्डा ने किया ऐसा काम जीता सबका दिल

हिमाचल प्रदेश। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हिमाचल प्रदेश के दौरे पर हैं. हिमाचल विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी एक्टिव मोड में है. इस बीच राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा को हमेशा याद रहेगा कि उन्होंने पार्टी के एक बूथ कार्यकर्ता के घर पर क्या किया. नड्डा ने लगाई नेम प्लेट दरअसल, भारतीय जनता पार्टी के […]

Advertisement
कार्यकर्ता के घर पहुंचकर जेपी नड्डा ने किया ऐसा काम जीता सबका दिल

Pravesh Chouhan

  • April 11, 2022 4:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

हिमाचल प्रदेश। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हिमाचल प्रदेश के दौरे पर हैं. हिमाचल विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी एक्टिव मोड में है. इस बीच राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा को हमेशा याद रहेगा कि उन्होंने पार्टी के एक बूथ कार्यकर्ता के घर पर क्या किया.

नड्डा ने लगाई नेम प्लेट

दरअसल, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने उस कार्यकर्ता के नाम की नेम प्लेट ली थी. उन्होंने खुद अपने हाथ से दरवाजे पर नेम प्लेट लगाकर सबको चौंका दिया. इस मौके पर नड्डा ने कहा कि बीजेपी के 19 करोड़ से ज्यादा सदस्य यूं ही नहीं हुए. आज मैंने उस वक्त खुद को गौरवान्वित महसूस किया जब एक कार्यकर्ता के घर उसकी नेम प्लेट लगाई. आज मैं जहां हूं उसकी शुरुआत यहीं से हुई थी, ‘ इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि बीजेपी सिर्फ एक राजनीतिक पार्टी नहीं है ये परिवार है उन राष्ट्र सेवकों का जहां सब बराबर हैं.

राष्ट्रीय अध्यक्ष का संवाद

बता दें कि इस दौरे में राष्ट्रीय अध्यक्ष बूथ के सभी कार्यकर्ताओं से सीधे बातचीत करते हुए जमीनी हालात का जायजा ले रहे हैं. उनकी बैठक को लेकर तमाम कार्यकर्ता भी उत्साहित हैं.जो खुलकर अपनी बात रख रहे हैं.

जेपी नड्डा का करियर

बता दें कि 62 वर्षीय जेपी नड्डा ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के एक कार्यकर्ता के रूप में की थी. जेपी नड्डा 1978 में एबीवीपी में शामिल हुए. जेपी नड्डा 1991 से 1994 तक भारतीय जनता युवा मोर्चा के पदाधिकारी भी रहे हैं और हिमाचल प्रदेश में भाजपा सरकार में स्वास्थ्य मंत्री भी रहे हैं. नड्डा पहली बार 1993 में बिलासपुर सीट से विधानसभा चुनाव लड़कर विधानसभा पहुंचे थे और उसके बाद 1998 में फिर से जीते और भाजपा सरकार में स्वास्थ्य मंत्री बने.

2010 में, जेपी नड्डा ने हिमाचल प्रदेश की भाजपा सरकार से इस्तीफा दे दिया था और फिर वे भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी की टीम में शामिल हो गए और दिल्ली चले गए. नितिन गडकरी ने उन्हें पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव बनाया. 2014 में जेपी नड्डा को मोदी कैबिनेट में जगह मिली और बाद में उन्हें स्वास्थ्य मंत्री भी बनाया गया. 2019 में, जब तत्कालीन भाजपा अध्यक्ष अमित शाह केंद्र में गृह मंत्री बने, तो जनवरी 2020 में जेपी नड्डा को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया.

 

यह भी पढ़ें:

पाकिस्तान: सुप्रीम कोर्ट ने डिप्टी स्पीकर के फैसले को बताया गैर संवैधानिक

Story Of Sher Singh Raana : शेर सिंह राणा की बायोपिक करेंगे विद्युत जामवाल

Advertisement