नई दिल्ली. JP Nadda Appointed As BJP Working President: अमित शाह के गृहमंत्री बनने के बाद सवाल उठ रहे थे कि आखिर बीजेपी अध्यक्ष का पद अब कौन संभालेगा? इस सवाल का जवाब जे पी नड्डा के रूप में आया है जिन्हें संसदीय समिति की बैठक के बाद पार्टी ने जे पी नड्डा को बीजेपी का कार्यकारी अध्यक्ष चुना गया. जानकारी के मुताबिक आगामी विधानसभा चुनावों का नेतृत्व जेपी नड्डा करेंगे. इस साल तीन राज्य महाराष्ट्र, झारखंड और हरियाणा में चुनाव होना है. इसके अलावा अगले साल दिल्ली और जम्मू-कश्मीर में भी विधानसभा चुनाव हैं. जेपी नड्डा को बीजेपी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने के बाद बीजेपी के सीनियर नेता और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह जी के नेतृत्व में पार्टी ने कई राज्यों के चुनाव में जीत हासिल की, अब अमित शाह चाहते हैं कि किसी और को पार्टी की जिम्मेदारी दी जाए, इसलिए जेपी नड्डा जी को भारतीय जनता पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है.
59 साल के जे पी नड्डा बीजेपी के राज्यसभा सांसद हैं. इसके अलावा वो बीजेपी संसदीय समिति के सचिव भी हैं. नड्डा को लोकसभा चुनाव 2019 में यूपी की जिम्मेदारी सौंपी गई थी जिसमें बीजेपी ने 80 में से 62 सीटों पर जीत दर्ज की. जेपी नड्डा ने सेंट जेवियर्स स्कूल पटना से अपनी पढ़ाई के बाद पटना यूनिवर्सिटी से ही बीए की पढ़ाई की. इसके अलावा जे पी नड्डा ने शिमला की हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी से लॉ की पढ़ाई की है. जे पी नड्डा हिमाचल प्रदेश सीट से तीन बार विधायक रहने के बाद साल 2014 में पहली बार केंद्र में मंत्री बने.
इससे पहले साल की शुरूआत में जब उन्हें लोकसभा चुनावों में यूपी की प्रभारी बनाया गया था तो जे पी नड्डा ने दावा किया था कि उनके नेतृत्व में पार्टी राज्य में 80 में से 74 सीटें जीतेगी. यही नहीं जे पी नड्डा ने ये भी कहा था कि लोकसभा चुनावों में बीजेपी प्रचंड बहुंत के साथ लोकसभा चुनाव जीतेगी.
वन नेशन-वन इलेक्शन को लेकर बनी जेपीसी में कांग्रेस की ओर से प्रियंका गांधी, मनीष…
प्रतापगढ़ के कोहड़ौर थाना क्षेत्र के मदाफरपुर गांव में एक स्वर्ण व्यवसायी से चार लाख…
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने पार्टी विरोधी बयान…
सीकर में बीच सड़क पर थार का आतंक देखने को मिला. चालक ने लापरवाही से…
राजधानी दिल्ली में सियासी दंगल शुरू हो चुका है। पार्टियां अपना- अपना पाला मजबूत करने…
कहते हैं कि जब प्यार होता है तो उसकी कोई सीमा नहीं होती। ये मिसाल…