विपक्ष द्वारा मोदी सरकार के खिलाफ लाए जा रहे अविश्वास प्रस्ताव पर पत्रकार ने समाजवादी पार्टी के सांसद रामगोपाल यादव से उनकी पार्टी के स्टैंड के बारे में पूछा तो वे आपे से बाहर हो गए. रामगोपाल यादव पत्रकार पर इस कदर झुंझला उठे कि अपशब्द का इस्तेमाल कर दिया. यह घटना थी संसद परिसर की. रामगोपाल यादव सपा प्रमुख अखिलेश यादव के चाचा हैं.
नई दिल्ली. तेलगु देशम पार्टी (TDP) ने लोकसभा में मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का नोटिस दिया है जिसे स्वीकार कर लिया गया है. ऐसे में राजनीतिक गलियारों में विपक्षी एकता की परीक्षा के चर्चे हैं. शुक्रवार को मोदी सरकार के खिलाफ लाए जा रहे अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा और वोटिंग होनी है. इस बीच गुरुवार को समाजवादी पार्टी के नेता राम गोपाल यादव से एक पत्रकार ने अविश्वास प्रस्ताव पर सपा का पक्ष जानना चाहा तो वे भड़क गए. इतना ही नहीं संसद परिसर में रामगोपाल यादव शब्दों की मर्यादा भी भूल गए और बस सवाल पूछने पर ही गाली दे बैठे.
पत्रकार ने रामगोपाल यादव से पूछा कि अविश्वास प्रस्ताव पर सपा का क्या स्टेंड है. इसका जवाब देते हुए यादव ने कहा कि तुम्हें नहीं पता हमारा क्या स्टेंड है? इसके बाद पत्रकार कहता रहा कि सर बता दीजिए… प्लीज सर बता दीजिए. पत्रकार के सवाल का जवाब देना बहुत आसान था लेकिन उस वक्त तक राम गोपाल यादव का पारा चढ़ चुका था. उन्होंने पत्रकार के सवाल का जवाब देते हुए कहा, ‘आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करते हुए कहा अरे रोज पूछते हो बता दीजिए……..#@$……… समझते हो क्या हमलोगों को ?’
इस अविश्वास प्रस्ताव को मोदी सरकार ही नहीं बल्कि विपक्ष के लिए भी परीक्षा की घड़ी माना जा रहा है. मोदी सरकार पर जहां एनडीए के घटक दलों को साधने का दवाब होगा वहीं विपक्ष एनडीए की बीजेपी से खफा पार्टियों को अपनी तरफ करने में हाथ आजमाएगी. हालांकि, विपक्ष को भी पता है कि वे अविश्वास प्रस्ताव लाकर मोदी सरकार को नहीं गिरा पाएंगे इसके बावजूद इसे लाया गया है.
#WATCH Samajwadi Party MP Ram Gopal Yadav on being asked about party's stand on #NoConfidenceMotion, uses a cuss word. pic.twitter.com/R9AhlU2hhQ
— ANI (@ANI) July 19, 2018
विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर नरेंद्र मोदी के मंत्री अनंत कुमार बोले- सोनिया गांधी का गणित कमजोर है
संसद में पहले अविश्वास प्रस्ताव की कहानी, जवाहरलाल नेहरू का विश्वासपात्र ही लाया था उनके खिलाफ