Jitin Prasada To Join BJP: लोकसभा चुनाव 2019 से पहले कांग्रेस को लगातार झटके लग रहे हैं. वहीं बीजेपी के लिए जैसे अच्छे दिन आ गए हैं. शुक्रवार यानी 22 मार्च को पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर द्वारा बीजेपी जॉइन करने के कुछ ही घंटों बाद ये खबर आई कि यूपी कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद भी बीजेपी से जुड़ सकते हैं. हालांकि जतिन प्रसाद ने इस खबर को अफवाह बताया है. जितिन प्रसाद कांग्रेस के सीनियर नेता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के सलाहकार रहे जितेंद्र प्रसाद के बेटे हैं. बीजेपी ने भी इन खबरों को गलत बताया है और कहा है कि खुद कांग्रेस ने यह अफवाह फैलाई है.
नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव 2019 से पहले कांग्रेस को एक बार फिर करारा झटका लगने वाला है. सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के दिग्गज नेता और यूपीए शासनकाल में केंद्रीय मंत्री रह चुके जितिन प्रसाद आज यानी 22 मार्च को बीजेपी जॉइन करने वाले हैं. जितिन प्रसाद कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत राजीव गांधी के सलाहकार रहे जितेंद्र प्रसाद के बेटे हैं. हालांकि, कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने जितिन प्रसाद के कांग्रेस छोड़ बीजेपी जॉइन करने की खबरों को अफवाह बताया है. खुद जितिन प्रसाद ने बताया कि यह काल्पनिक सवाल है जिसका कुछ भी जवाब नहीं है. वहीं बीजेपी ने भी इन खबरों का खंडन करते हुए कहा कि खुद कांग्रेस ने यह अफवाह फैलाई है.
कुछ दिनों पहले ही केरल कांग्रेस के दिग्गज नेता और पार्टी के पूर्व प्रवक्ता टॉम वडक्कन द्वारा कांग्रेस छोड़ बीजेपी जॉइन करने के वाकये से कांग्रेस उबरी भी नहीं थी कि अब जितिन प्रसाद के कांग्रेस छोड़ बीजेपी जॉइन करने की अटकलों ने कांग्रेस को करारा झटका दिया है.
Congress' Jitin Prasada on being asked if he is going to join BJP: There should be some basis for such a question. Why should I answer a hypothetical question? pic.twitter.com/Dv2D0NhUve
— ANI (@ANI) March 22, 2019
मालूम हो कि 45 वर्षीय जितिन प्रसाद यूपीए-2 शासनकाल में मानव संसाधन और विकास राज्य मंत्री भी रह चुके हैं. उन्होंने उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के धौरहरा लोकसभा सीट से 2009 में चुनाव लड़ा था और एक लाख 84 हजार मतों से जीत हासिल की थी. जितिन प्रसाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के करीबी माने जाते हैं.
मालूम हो कि जितिन प्रसाद करीब 20 वर्षों से कांग्रेस पार्टी से जुड़े हुए हैं. उनके पिता भी पूरी जिंदगी कांग्रेस से जुड़े रहे थे और अहम पदों पर थे. जितिन प्रसाद ने देहरादून स्थित दून स्कूल से पढ़ाई करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से ग्रैजुएशन की पढ़ाई की. बाद में उन्होंने इंटरनैशनल मैनेजमेंट इंस्टिट्यूट, नई दिल्ली से एमबीए किया.
जितिन प्रसाद ने वर्ष 2001 में इंडियन यूथ कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी के रूप में अपना पॉलिटिकल करियर शुरू किया था. साल 2004 में उन्होंने शाहजहांपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था और भारी मतों से जीत हासिल की थी.
साल 2008 में जितिन प्रसाद को सबसे इस्पात मंत्रालय का राज्य मंत्री नियुक्त किया गया था. जितिन प्रसाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले सबसे कम उम्र के नेता थे. साल 2009 में उन्होंने धौरहरा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की.