नई दिल्ली। सत्तापक्ष के विधायक आज यानी गुरुवार को झारखंड(Jharkhand Politics) की राजधानी रांची से हैदराबाद रवाना होने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे हैं। यहां रांची एयरपोर्ट पर चार्टर प्लेन में 33 विधायक हैदराबाद शिफ्ट होने के लिए बैठे हैं। लेकिन मौसम खराब होने के कारण विधायक अभी प्लेन में ही बैठे हुए हैं। वहीं इससे पहले गठबंधन दलों के विधायक, रांची के सर्किट हाउस से एसी बस से रांची एयरपोर्ट पहुंचे।
हैदराबाद जाने वाले इन विधायकों में झामुमो, कांग्रेस, राजद व भाकपा माले के विधायक शामिल हैं। वहीं मिली जानकारी के अनुसार, हैदराबाद के बेगमपेट में विधायकों के ठहरने का इंतजाम है। बता दें कि इससे पहले शाम 5:30 बजे विधायक दल के नेता चंपई सोरेन के साथ सत्तापक्ष के पांच विधायक राजभवन पहुंचे। जहां उन्होंने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात की थी। यहां चंपई सोरेन ने सरकार बनाने का दावा पेश किया, जिसपर राज्यपाल ने उन्हें कल के लिए आश्वासन दिया है।
दरअसल, तेलंगाना में कांग्रेस की सरकार है। ऐसे में सत्तापक्ष के विधायक सर्किट हाउस से जब बस के जरिए रांची(Jharkhand Politics) एयरपोर्ट पहुंचे, तो इस दौरान गठबंधन के विधायकों ने सीधे तौर पर कहा कि उनके पास बहुमत है और उनकी सरकार बनेगी। यहां उन्हें सरकार बनने से कोई नहीं रोक सकता। दूसरी ओर दीपिका पांडेय सिंह ने राज्यपाल पर निशाना साधते हुए कहा कि हम कहां जा रहे हैं, इस सवाल से ज्यादा हम क्यों जा रहे हैं? ये पूछना जरूरी है। हम राज्यपाल की वजह से हैदराबाद जा रहे हैं। हमारे पास बहुमत है, हम लोकतंत्र की हत्या होने नहीं देंगे। जिसके बाद, रांची एयरपोर्ट से इन्हें रवाना कर विधायक दल के नेता चंपई सोरेन व प्रदीप यादव वापस लौट गए। ऐसे में बता दें कि सत्तापक्ष के वे पांच विधायक जो राजभवन गए थे, वो हैदराबाद नहीं गए हैं।
वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर का कहना है कि जहां मौसम साफ(Jharkhand Politics) है हम वहां जा रहे हैं। इधर, रांची एयरपोर्ट पर विधायक प्रदीप यादव ने कहा, हमने सरकार बनाने का दावा पेश किया, लेकिन हमें आमंत्रण नहीं मिल रहा। जानकारी के अनुसार, हैदराबाद जाने वालों में मिथिलेश कुमार ठाकुर, बन्ना गुप्ता, बादल पत्रलेख, बैजनाथ राम, बसंत सोरेन समेत अन्य विधायकों के अलावा झामुमो के विनोद पांडेय हैं।
ये भी पढ़ें- झारखंड में जारी है सरकार का सस्पेंस, गठबंधन के विधायकों की हैदराबाद शिफ्टिंग
प्रियंका एक देश, एक चुनाव बिल की समीक्षा के लिए बनने वाली जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी…
बांग्लादेश अब हिंदुओं और अल्पसंख्यकों के खिलाफ़ हो रही हिंसा की आग महसूस कर रहा…
कानपुर में बीच सड़क पर एक महिला की पिटाई का मामला सामने आया है. बताया…
गोवा में एक होमस्टे मालिक ने हाल ही में अपने मेहमानों के साथ अपना भयावह…
बीआर आंबेडकर के मुद्दे पर बीजेपी अब विपक्ष खासकर कांग्रेस को तगड़ा जवाब देने की…
एक्ट्रेस ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बच्चे का मजेदार वीडियो शेयर किया…