रांची. झारखंड के नगरीय विकास मंत्री वीपी सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे झारखंड विधानसभा के बाहर कांग्रेस के एक मुस्लिम विधायक को जबरदस्ती जय श्रीराम का नारा लगाने के लिए कहते नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही झारखंड की बीजेपी सरकार में मंत्री सीपी सिंह ने कांग्रेस विधायक डॉ. इरफान अंसारी से जय श्रीराम का नारा लगाने के मुद्दे पर बहस की. उन्होंने मुस्लिम विधायक से कहा कि आपके पूर्वज बाबर नहीं बल्कि राम हैं.
झारखंड सरकार में मंत्री चंद्रेश्वर प्रसाद सिंह उर्फ सीपी सिंह विधानसभा से बाहर निकले और मीडियाकर्मियों के सामने कांग्रेस विधायक डॉ. इरफान अंसारी से बहस कर बैठे. सीपी सिंह ने जबरदस्ती इरफान अंसारी का हाथ पकड़ा और जोर से जय श्रीराम का नारा लगाने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि आपके पूर्वज बाबर नहीं थे, आप बाबर और तैमूर के वंशज नहीं हैं. आपके पूर्वज श्रीराम थे, इसलिए इरफान भाई भी जय श्रीराम बोलें.
वहीं कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने भी इस पर आपत्ति जताई और कहा कि बीजेपी रोजगार, पानी, बिजली सड़क जैसे मुद्दों को छोड़कर धर्म पर आधारित राजनीति कर रही है. बीजेपी नेता ऐसे मुद्दों से देश की जनता को भटका रहे हैं. झारखंड में कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव है और बीजेपी यहां बंगाल जैसे हालात बनाना चाहती है. अंसारी ने कहा कि श्रीराम सिर्फ बीजेपी के नहीं हैं, सबके हैं और श्रीराम के नाम पर आप मुझे डरा नहीं सकते हैं.
आपको बता दें कि सीपी सिंह झारखंड की रघुबर दास सरकार में नगरीय विकास मंत्री हैं और बीजेपी के प्रमुख नेताओं में से एक हैं. वे साल 2010 से 2013 के बीच झारखंड विधानसभा के स्पीकर भी रह चुके हैं. अभी विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है. दो दिन पहले ही सदन में भारत माता की जय और जय श्रीराम का नारा लगाने पर हंगामा हुआ था.
केएल राहुल को दिल्ली कैपिटल्स ने 14 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया…
धोखाधड़ी और रिश्वतखोरी मामले में गौतम अडानी के खिलाफ अमेरिका में गैर जमानती वारंट जारी…
बिहार के बेगूसराय में रविवार को संभल में हुई घटना पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह…
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने पंत को 27 करोड़ रुपये में खरीदकर इतिहास रच दिया।…
एआर रहमान की वाइफ सायरा बानो ने तलाक को अपनी चुप्पी तोड़ है और कुछ…
संभल में रविवार को जामा मस्जिद का सर्वे करने गई टीम पर पथराव की घटना…