Advertisement

अगर हेमंत सोरेन की कुर्सी गई तो किसके सर सजेगा मुख्यमंत्री का सेहरा ?

रांची, झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार पर संकट के बादल के मंडरा रहे हैं, सरकार के सभी घटक दल इस संकट से उभरने के लिए रास्ते तलाश रहे हैं. बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर उनके नाम पर खान लीज पट्टा आवंटित करने का आरोप लगा है, इस आरोप के बाद भाजपा नेताओं ने […]

Advertisement
अगर हेमंत सोरेन की कुर्सी गई तो किसके सर सजेगा मुख्यमंत्री का सेहरा ?
  • August 25, 2022 6:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

रांची, झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार पर संकट के बादल के मंडरा रहे हैं, सरकार के सभी घटक दल इस संकट से उभरने के लिए रास्ते तलाश रहे हैं. बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर उनके नाम पर खान लीज पट्टा आवंटित करने का आरोप लगा है, इस आरोप के बाद भाजपा नेताओं ने चुनाव आयोग में शिकायत की थी. चुनाव आयोग ने दोनों पक्षों के सुनने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है. इस मामले पर अब किसी भी पल फैसला आ सकता है. लिहाजा इसे लेकर दूसरा प्लान तैयार किया जा रहा है, मसलन अगर सोरेन की कुर्सी जाती है तो किसे मुख्यमंत्री बनाया जाए इसपर विचार चल रहा है.

ये हैं विकल्प

  • हेमंत सोरेन की कुर्सी जाने के बाद उनकी पत्नी कल्पना सोरेन को मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है, लेकिन उनकी राह में हेमंत सोरेन की भाभी और विधायक सीता सोरेन बड़ी अड़चन है. हेमंत सोरेन कभी भी ऐसा नही चाहेंगे कि सत्ता उनकी भाभी सीता सोरेन के हाथों में सौंपी जाए.
  • दूसरी संभावना यह भी है कि शिबू सोरेन को मुख्यमंत्री बना दिया जाए, लेकिन उन पर भी कई आरोप लगे है, ऐसे में उन पर भी जेल जाने का खतरा मंडरा रहा है तो उन्हें भी मुख्यमंत्री बनाया जाना थोड़ा मुश्किल है.
  • तीसरी संभावना यह है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मां रूपी सोरेन को सीएम पद सौंप दी जाए, क्योंकि वो बेदाग़ हैं उनपर कोई आरोप नहीं लगे हैं. लेकिन अगर सोरेन की मां रूपी सोरेन सीएम बनी तो परिवार के दूसरे सदस्य हावी रहेंगे, ऐसे में घर के भीतर कलह होने की पूरी संभावना है.
  • चौथी संभावना चंपई सोरेन को मुख्यमंत्री बनाए जाने की है, वह शिवू सोरेन की ही बिरादरी से हैं और वरिष्ठ भी हैं. उन पर पूरा सोरेन परिवार बहुत भरोसा करता है.
  • पांचवी संभावना ये है कि JMM के कुछ विधायक मथुरा महतो को आगे कर एक गुट बनाए और महतो समाज से मुख्यमंत्री पद पर दावेदारी करे, लेकिन अगर ऐसा नही होता है तो महतो समाज का वोट JMM से दूर जाने की पूरी संभावना है.

पहले किया दुष्कर्म फिर मार डाला! सोनाली के भाई ने पीए पर लगाए सनसनीखेज़ आरोप

Advertisement