Advertisement

अंकिता की मौत पर सोरेन की बेशर्मी, कहा- ऐसी घटनाएं होती रहती हैं!

रांची. Dumka Case: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अंकिता सिंह को जिन्दा जला डालने के मामले में बड़ी बेशर्मी के साथ एक बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि ऐसी घटनाएं तो आम हैं, ऐसी घटनाएं तो आए दिन होती रहती हैं. CM सोरेन के इस असंवेदनशील बयान पर हर कोई हैरान है. शाहरुख़ […]

Advertisement
अंकिता की मौत पर सोरेन की बेशर्मी, कहा- ऐसी घटनाएं होती रहती हैं!
  • August 30, 2022 4:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

रांची. Dumka Case: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अंकिता सिंह को जिन्दा जला डालने के मामले में बड़ी बेशर्मी के साथ एक बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि ऐसी घटनाएं तो आम हैं, ऐसी घटनाएं तो आए दिन होती रहती हैं. CM सोरेन के इस असंवेदनशील बयान पर हर कोई हैरान है.

शाहरुख़ को फांसी देने की मांग

शाहरुख के एकतरफा प्यार में जिस अंकिता को जिंदा जला दिया था, बीते दिन उसी अंकिता का अंतिम संस्कार किया गया. शनिवार-रविवार की रात करीब 2 बजे रांची के रिम्स अस्पताल में अंकिता ने अंतिम सांस ली, बुरी तरह जल चुकी अंकिता ने 5 दिन तक जिंदगी की जंग लड़ी, लेकिन अंत में वो यह जंग हार गई और उसकी मौत हो गई. झारखंड के दुमका में अंकिता सिंह (17) का सोमवार सुबह अंतिम संस्कार किया गया, अंकिता को उसके दादा ने मुखाग्नि दी, जिस दादा ने अपने हाथों अपनी पोती को मुखाग्नि दी हो उनकी मनोदशा इस समय क्या होगी, उसका तो अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता.कड़ी सुरक्षा में अंकिता की अंतिम यात्रा निकाली गई, बता दें रविवार की सुबह जब उसकी मौत की खबर आई तो दुमका में तनाव की स्थिति बन गई.

ये थी अंकिता की अंतिम इच्छा

17 साल की अंकिता सिंह गर्ल्स हाई स्कूल में 12वीं में पढ़ती थी और अपने परिवार का खर्च चलाने के लिए ट्यूशन पढ़ाती थी और हर महीने एक हजार रुपये कमाती थी. अंकिता बड़ी होकर पुलिस ऑफिसर बनना चाहती थी, वहीं अंकिता के पिता की आमदनी रोजाना 200 रुपये थी. बता दें, अंकिता की मां की कैंसर से मौत हो चुकी है. उनके इलाज में ही परिवार को सारी जमीनें, संपत्ति बेचनी पड़ी थी, जिसके चलते अंकिता का जीवन बहुत ही गरीबी में बिता था. उसका बड़े होकर कुछ करने का सपना था. वो अपने परिवार को एक अच्छी ज़िन्दगी देना चाहती थी, अंकिता का छोटा भाई छठी कक्षा में है. वह दुमका में परिवार के साथ 2 कमरों के घर में रहती थी, जिस बच्ची ने बचपन में ही अपनी मां को खो दिया था, उस बच्ची का बस एक ही ख्वाब था कि वो अपने परिवार को एक अच्छी ज़िन्दगी दे सके, लेकिन वहशी दरिंदे ने घर के अंदर ही ज़िंदा जलाकर मार डाला.

Ankita singh murder: सिरफिरे शाहरुख़ ने एकतरफा प्यार में ले ली अंकिता की जान

Advertisement