रांची. झारखंड चुनाव नतीजे के दिन काउंटिंग के रझानों में सत्ताधारी सीएम रघुवर दास की भारतीय जनता पार्टी बहुमत से दूर है और कांग्रेस-जेएमएम का गठबंधन सरकार बनाने की ओर है. रूझानों में महागठबंधन को बहुमत मिल चुका है. इस गठबंधन में तेजस्वी यादव की आरजेडी भी शामिल है. अगर रूझान नतीजों में तब्दील हुए तो झारखंड मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष और पूर्व सीएम हेमंत सोरेन एक बार फिर मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.
दरअसल, यूपीए महागठबंधन में हेमंत सोरेन की झारखंड मुक्ति मोर्चा सबसे ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ी, कांग्रेस और आरजेडी को कम सीटें दी गईं. ऐसे में पहले ही हेमंत सोरेन को ही सीएम पद का चेहरा रखा गया. हेमंत सोरेन झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबु सोरेन के बेटे हैं और राज्य में काफी अच्छी पकड़ इनकी मानी जाती है.
चुनाव नतीजों के रूझानों की बात करें तो कांग्रेस महागठबंधन 42 सीटों पर आगे चल रही है जबकि भारतीय जनता पार्टी 29 सीट, सुदेश महतो की आजसू 4, जेवीएम 3 सीट पर आगे चल रही है. शुरूआती रूझानों में लग रहा था कि राज्य में त्रिशंकु विधानसभा होगी लेकिन जैसे-जैसे वोटों की गिनटी तेज हुई और कांग्रेस, जेएमएम और राजद के प्रत्याशी आगे निकलने लगे. अब रूझानों को देखने से साफ नजर आता है कि राज्य में महागठबंधन सरकार बनाने की ओर है.
झारखंड और महाराष्ट्र विधासभा चुनाव में वोटों की गिनती थोड़ी देर में शुरू हो जाएगी।
हिसार से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक डॉक्टर ने बिना डिग्री…
ठंड मौसम में खान-पान में बदलाव के साथ-साथ लोग शरीर को गर्म रखने के लिए…
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया अपनी मोस्ट अवेटेड एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर को 27 नवंबर, 2024…
सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की 2025 की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी…
सीडैक नोएडा (सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग) ने 2024 के लिए विभिन्न कॉन्ट्रैक्ट पदों…