Advertisement

JDU से निकाले गए अजय आलोक, आरसीपी सिंह के नज़दीकी होने के चलते हुई कार्रवाई

पटना, बिहार की सत्ताधारी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने पहले तो आरसीपी सिंह को किनारे किया और अब जेडीयू ने उनके ही करीबियों के खिलाफ एक्शन लेना शुरू कर दिया है. जेडीयू ने पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अजय आलोक, प्रदेश महासचिव अनिल कुमार और विपिन कुमार यादव को पद से हटाने के साथ ही पार्टी […]

Advertisement
JDU से निकाले गए अजय आलोक, आरसीपी सिंह के नज़दीकी होने के चलते हुई कार्रवाई
  • June 14, 2022 4:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

पटना, बिहार की सत्ताधारी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने पहले तो आरसीपी सिंह को किनारे किया और अब जेडीयू ने उनके ही करीबियों के खिलाफ एक्शन लेना शुरू कर दिया है. जेडीयू ने पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अजय आलोक, प्रदेश महासचिव अनिल कुमार और विपिन कुमार यादव को पद से हटाने के साथ ही पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी निलंबित कर दिया गया है. बता दे इनके साथ ही समाज सुधार सेनानी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष जितेंद्र नीरज को भी पार्टी से निकाले जाने की खबरें आ रही हैं.

जेडीयू ने लगाया अनुसाशन हीनता का आरोप

रिपोर्ट्स के मुताबिक जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने मंगलवार को कहा कि पिछले कई महीनों से इन नेताओं के खिलाफ पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने की खबरें मिल रही थी, ये पदाधिकारी पार्टी के विपरीत जाकर काम कर रहे थे, ऐसे में जेडीयू के कार्यकर्ताओं और अन्य नेताओं में गलत संदेश जा रहा था और इस वजह से उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया है. जेडीयू ने इन नेताओं पर अनुशासन हीनता का आरोप लगाते हुए इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की है. अब इन नेताओं के बाद और भी कुछ नेताओं को निलंबित किए जाने की आशंका है. जिला स्तर पर भी कुछ पदाधिकारियों को पार्टी से बाहर का रास्ता जल्द दिखाया जा सकता है.

बताया जा रहा है कि जेडीयू से निलंबित आलोक और जितेंद्र दोनों ही केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह के बेहद करीबी हैं. पिछले दिनों पार्टी ने आरसीपी सिंह का भी राज्यसभा टिकट काट दिया था, वे पटना के जिस बंगले में रह रहे थे उसे भी छिनकर अब मुख्य सचिव को दे दिया गया है. आरसीपी सिंह की भाजपा से बढ़ती नजदीकी की वजह से सीएम नीतीश कुमार और पार्टी के अन्य नेता इस समय उनसे नाराज़ हैं.

 

केंद्र देगा 10 लाख नौकरियां, योगी सरकार UP पुलिस में करेगी 40 हजार भर्तियां

Advertisement