Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • RCP के राज्यसभा भेजे जाने पर JDU की चुप्पी का खुला राज़, यहाँ फंस रहा पेंच

RCP के राज्यसभा भेजे जाने पर JDU की चुप्पी का खुला राज़, यहाँ फंस रहा पेंच

नई दिल्ली, बिहार में कहा जा रहा था कि केंद्र की सत्ता में जेडीयू हिस्सेदार नहीं बनने वाली है, लेकिन केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने के लिए आतुर नज़र आ रहे हैं. इसे लेकर नीतीश कुमार को आखिरकार झुकना पड़ा और दावेदारी कर रहे लल्लन सिंह की जगह आरसीपी सिंह मंत्री […]

Advertisement
bihar politics rajysabha election
  • May 26, 2022 8:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली, बिहार में कहा जा रहा था कि केंद्र की सत्ता में जेडीयू हिस्सेदार नहीं बनने वाली है, लेकिन केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने के लिए आतुर नज़र आ रहे हैं. इसे लेकर नीतीश कुमार को आखिरकार झुकना पड़ा और दावेदारी कर रहे लल्लन सिंह की जगह आरसीपी सिंह मंत्री बन गए. इसके बाद से बिहार में जेडीयू का एक गुट सियासी शीतयुद्ध का शिकार होता दिख रहा है, जो अंदर ही अंदर आरसीपी सिंह के लिए हमेशा से गड्ढे खोदता रहा है.

फिलहाल आरपीसी के दोबारा जाने को लेकर राजनीति काफी गरमाई हुई है. एक तरफ आरसीपी को पूरी उम्मीद है कि उन्हें पार्टी राज्यसभा दुबारा भेजेगी, वो अपने बयानों और हावभाव से ऐसा दिखा भी रहे हैं, लेकिन पार्टी के अंदर तो कुछ और ही चल रहा है. खबरों की मानें तो पार्टी के अंदर सब ठीक नहीं है, सियासी पंडित जेडीयू नेताओं के सोशल मीडिया अकाउंट खंगाल कर पार्टी में कलह का अनुमान लगा रहे हैं. हालांकि जेडीयू ने इस मामले में पूरी तरह चुप्पी साधी हुई है और अब तक कोई भी बयान नहीं दिया है.

भैंस की चमड़ी..

जेडीयू के जाने-माने प्रवक्ता अजय आलोक ने आरसीपी सिंह और नीतीश कुमार के संबंध को लेकर एक ट्वीट किया है, जिससे साफ है कि आरसीपी सिंह को लेकर पार्टी में क्या चल रहा है. अजय आलोक के ट्वीट में आरजेडी और जेडीयू के एकसाथ आने को लेकर तीखा हमला किया है.

वहीं आरसीपी सिंह और नीतीश कुमार के संबंधों को लेकर इस सियासी ट्वीट में अजय आलोक ने लिखा, “भैंस की चमड़ी पे पानी नहीं टिकता है, उसी तरह से RJD और JDU कभी एक साथ टिक नहीं सकते हैं. निश्चित रहे की सब ठीक है. माननीय नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में बिहार आगे बढ़ेगा और RCP सिंह जी का इसमें हमेशा अहम योगदान रहेगा. शिल्पकार अपनी मूर्ति कभी नहीं तोड़ते हैं और बिहार को तो बनाया ही नीतीश कुमार ने है.”

 

यूपी के इतिहास का सबसे बड़ा बजट पेश, जानिए खास बातें, कहां कितना खर्च हो रहा है पैसा ?

Advertisement