Advertisement

कुशवाहा के इस्तीफे से JDU में बौखलाहट, ललन सिंह बोले- हमने कब कहा…

पटना: सोमवार(20 फरवरी) को पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर JDU के बागी नेता ने अपनी अलग पार्टी बनाने का ऐलान कर दिया है. साथ ही उन्होंने JDU से ब्रेकअप करते हुए अपना इस्तीफ़ा भी दे दिया है. बिहार की सियासत में इस बात की अटकलें पहले से ही लगाई जा रही थीं. जहां कुशवाहा के […]

Advertisement
कुशवाहा के इस्तीफे से JDU में बौखलाहट, ललन सिंह बोले- हमने कब कहा…
  • February 20, 2023 6:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

पटना: सोमवार(20 फरवरी) को पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर JDU के बागी नेता ने अपनी अलग पार्टी बनाने का ऐलान कर दिया है. साथ ही उन्होंने JDU से ब्रेकअप करते हुए अपना इस्तीफ़ा भी दे दिया है. बिहार की सियासत में इस बात की अटकलें पहले से ही लगाई जा रही थीं. जहां कुशवाहा के इस फैसले के बाद नीतीश कुमार की पार्टी में बौखलाहट भी साफ दिखाई दे रही है. इसी कड़ी में अब JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कुशवाहा की प्रेस वार्ता पर पलटवार किया है.

क्या बोले ललन सिंह?

ललन सिंह कहते हैं कि दो दिन से हम सुन रहे थे कि उपेंद्र कुशवाहा मीटिंग कर रहे हैं. JDU के कार्यकर्ता भी उसमें शामिल होंगे। उनका कुनबा छोटा सा चलता रहा है जिसमें वही लोग हैं जो कल भी थे और आज भी हैं. उनकी नई पार्टी को लेकर ललन सिंह ने शुभकामना दी है. ललन सिंह ने आगे कहा कि पहली बार कुशवाहा विधायक बने तो उन्हें नीतीश कुमार ने विरोधी दल का नेता बना दिया था. नीतीश कुमार ने उन्हें राज्यसभा भी भेजा लेकिन महज तीन महीने में ही उन्होंने दल विरोधी काम किया और चले गए.

किया कुशवाहा पर पलटवार

आगे ललन सिंह ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि फिर उपेंद्र कुशवाहा पार्टी में आना चाहते थे. लेकिन JDU का कोई नेता ये नहीं चाहता था. उसके बाद भी नीतीश कुमार ने उन्हें पार्टी में शामिल किया. उपेंद्र कुशवाहा पर कोई भरोसा नहीं करेगा ये जहां भी जा रहे हैं वहाँ देखना क्या होगा.

आगे ललन सिंह ने कुशवाहा पर हमला करते हुए कहा कि वे दिसंबर से ही लगे हुए थे. वह रोज दिल्ली जा रहे थे और हर बात की जानकारी हम लोगों को थी. जब वह दिल्ली पटना की यात्रा कर रहे थे तो उनके कुनबे के लोग हमारे साथ मिलते रहे.

तेजस्वी को लेकर कही ये बात

पड़ोसी के घर में उत्तराधिकारी के सवाल पर उन्होंने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा पड़ोसी के घर में गए थे. वह अरवल में क्या करने गए थे? अभी से उत्तराधिकारी की बात कैसे आ गई? अभी खुद नीतीश कुमार हैं. पार्टी को तेजस्वी के हाथों गिरवी रखने के सवाल पर वह कहते हैं कि उस समय तेजस्वी और लालू यादव अच्छे लग रहे थे? JDU का खुद का अस्तित्व है उसका किसी से विलय नहीं होगा. हमने कब कहा कि 2025 में तेजस्वी मुख्यमंत्री के उम्मीदवार होंगे? यह उस समय ही तय किया जाएगा कि 2025 में सीएम कौन होगा।

Advertisement